(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vande Bharat Accident: मेरठ में वंदे भारत की चपेट में आकर मां और दो बेटियों की मौत, पति की आंखों के सामने हुआ दर्दनाक हादसा
Vande Bharat Train Accident: मेरठ में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर मां और दो बेटियों की मौत हो गई है. ये दर्दनाक हादसा गलत तरीके से रेलवे फाटक पार करने के चक्कर में हुआ.
Meerut News: यूपी के मेरठ में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से दर्दनाक हादसा हो गया, जहां रेलवे फाटक को क्रॉस करने की जल्दबाजी में मां और उसकी दो बेटियां ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पति की आंखों के सामने उसकी पत्नी और दो बच्चियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, वो भी इस हादसे में बाल-बाल बचा है.
ये हादसा कंकरखेड़ा क्षेत्र के कासमपुर फाटक के पास हुआ जब रविवार की शाम को दिल्ली के आनंद विहार से वंदे भारत ट्रेन देहरादून की ओर जा रही थी. इस बीच नरेश नाम का शख्स अपनी पत्नी व दो बच्चियों के साथ गलत तरीके से रेलवे फाटक पार करने की कोशिश करने लगा और ट्रेन की चपेट में आ गया.
रेलवे फाटक पार करने के चक्कर में हादसा
छावनी के राजबन का रहने वाला नरेश रेहड़ा चलाता है. रविवार को वो अपनी पत्नी मोना और दो बेटियों 14 साल की मनीषा व 7 साल की चारू, के साथ रेहड़े से अपनी बहन के घर जा रहा था. उसकी बहन मेरठ के ककंड़खेड़ा में रहती है. नरेश रेहड़ा चला रहा था और उसकी पत्नी व दोनों बेटियां पीछे बैठी हुई थीं.
वंदे भारत की चपेट में आई मां-बेटियां
नरेश जब रास्ते में कासमपुर रेलवे फाटक पर पहुंचा तो फाटक बंद था, क्योंकि वहां से वंदे भारत ट्रेन को गुजरना था, लेकिन उसे लगा कि ट्रेन के आने से पहले ही वो निकल जाएगा और वो फाटक के नीचे से रेहड़ा निकालने लगा. तभी वंदे भारत ट्रेन आ गई और रेहड़े का पिछला हिस्सा ट्रेन से टकरा गया, और पीछे आ रही पत्नी और दोनों बेटियां ट्रेन की चपेट में आ गईं.
घटना की खबर मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को ट्रैक से हटाया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
UP Politics: अखिलेश यादव आज साइकिल चलाकर देंगे 'पीडीए' को रफ्तार, 2024 को लेकर बनाई रणनीति