एक्सप्लोरर
Advertisement
Meerut: मेरठ में पिटबुल और रॉटविलर नस्ल का कुत्ता पालने पर पाबंदी, नगर निगम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास
मेरठ में पिटबुल और रॉटविलर पालने पर पाबंदी लगा दी गई है. मेरठ नगर निगम ने प्रस्ताव पारित करते हुए उनके पालने और उनकी ब्रीडिंग दोनों पर रोक लगा दी है.
UP News: मेरठ (Meerut) शहर में भी अब पिटबुल (Pitbull) और रॉटविलर (Rottweiler) नस्ल के कुत्ते के पालने पर पाबंदी लगा दी गई है. यहां पिटबुल और रॉटविलर की ब्रीडिंग पर भी पाबंदी लगा दी गई है. मेरठ नगर निगम सीमा में फिलहाल ये पाबंदी लागू की गई है. टाउन हॉल में हुई मेरठ नगर निगम बोर्ड बैठक में पिटबुल और रॉटविलर पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव रखा गया था जिसे सर्व-सम्मत्ति से पास कर दिया गया. नगर निगम अब पिटबुल और रॉटविलर का पंजीकरण नहीं करेगा.
पार्षद विपिन जिंदल ने रखा पाबंदी लगाने का प्रस्ताव
टाउन हॉल में नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षद विपिन जिंदल ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि पिटबुल और रॉटविलर के हमले की जगह-जगह से दिल दहला देने वाली घटनाएं सांमने आ रही हैं इसलिए इस खतरनाक ब्रीड पर पाबंदी लगा देनी चाहिए. इस प्रस्ताव पर पूरा सदन एकमत नजर आया और पिटबुल और रॉटविलर पर पाबंदी के प्रस्ताव को पास कर दिया गया. इसकी नियमावली भी सदन में प्रस्तुत की गई जिसपर मेयर सुनीता वर्मा और नगरायुक्त अमित पाल शर्मा ने जल्द नियमावली लागू करने की बात कह दी.
यूपी में पिटबुल पर पाबंदी लगाने वाला तीसरा शहर बना मेरठ
पिटबुल के पालने और इसके पंजीकरण पर पाबंदी लगाने वाला मेरठ यूपी का तीसरा शहर बन गया है. सबसे पहले कानपुर, उसके बाद गाजियाबाद और अब मेरठ में भी पिटबुल के साथ साथ रॉटविलर पर पाबंदी लगा दी गई है. क्या-क्या सख्ती रहेंगी और क्या क्या नियम बनेंगे जल्द ही मेरठ नगर निगम इसपर तस्वीर साफ कर देगा.
मेयर सुनीत वर्मा का कहना है कि सदन में रॉटविलर और पिटबुल पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव रखा गया था जिसे पास कर दिया गया है जो भी नियमावली प्रस्तुत की गई है उसका पालन किया जाएगा.
यूपी में पिटबुल पर पाबंदी लगाने वाला तीसरा शहर बना मेरठ
पिटबुल के पालने और इसके पंजीकरण पर पाबंदी लगाने वाला मेरठ यूपी का तीसरा शहर बन गया है. सबसे पहले कानपुर, उसके बाद गाजियाबाद और अब मेरठ में भी पिटबुल के साथ साथ रॉटविलर पर पाबंदी लगा दी गई है. क्या-क्या सख्ती रहेंगी और क्या क्या नियम बनेंगे जल्द ही मेरठ नगर निगम इसपर तस्वीर साफ कर देगा.
मेयर सुनीत वर्मा का कहना है कि सदन में रॉटविलर और पिटबुल पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव रखा गया था जिसे पास कर दिया गया है जो भी नियमावली प्रस्तुत की गई है उसका पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement