UP News: मेरठ (Meerut) शहर में भी अब पिटबुल (Pitbull) और रॉटविलर (Rottweiler) नस्ल के कुत्ते के पालने पर पाबंदी लगा दी गई है. यहां पिटबुल और रॉटविलर की ब्रीडिंग पर भी पाबंदी लगा दी गई है. मेरठ नगर निगम सीमा में फिलहाल ये पाबंदी लागू की गई है. टाउन हॉल में हुई मेरठ नगर निगम बोर्ड बैठक में पिटबुल और रॉटविलर पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव रखा गया था जिसे सर्व-सम्मत्ति से पास कर दिया गया. नगर निगम अब पिटबुल और रॉटविलर का पंजीकरण नहीं करेगा.




पार्षद विपिन जिंदल ने रखा पाबंदी लगाने का प्रस्ताव

टाउन हॉल में नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षद विपिन जिंदल ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि पिटबुल और रॉटविलर के हमले की जगह-जगह से दिल दहला देने वाली घटनाएं सांमने आ रही हैं इसलिए इस खतरनाक ब्रीड पर पाबंदी लगा देनी चाहिए. इस प्रस्ताव पर पूरा सदन एकमत नजर आया और पिटबुल और रॉटविलर पर पाबंदी के प्रस्ताव को पास कर दिया गया. इसकी नियमावली भी सदन में प्रस्तुत की गई जिसपर मेयर सुनीता वर्मा और नगरायुक्त अमित पाल शर्मा ने जल्द नियमावली लागू करने की बात कह दी.

यूपी में पिटबुल पर पाबंदी लगाने वाला तीसरा शहर बना मेरठ
पिटबुल के पालने और इसके पंजीकरण पर पाबंदी लगाने वाला मेरठ यूपी का तीसरा शहर बन गया है. सबसे पहले कानपुर, उसके बाद गाजियाबाद और अब मेरठ में भी पिटबुल के साथ साथ रॉटविलर पर पाबंदी लगा दी गई है. क्या-क्या सख्ती रहेंगी और क्या क्या नियम बनेंगे जल्द ही मेरठ नगर निगम इसपर तस्वीर साफ कर देगा. 
मेयर सुनीत वर्मा का कहना है कि सदन में रॉटविलर और पिटबुल पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव रखा गया था जिसे पास कर दिया गया है जो भी नियमावली प्रस्तुत की गई है उसका पालन किया जाएगा. 



ये भी पढ़ें -


Uttarakhand News: 22 अक्टूबर से हल्के वाहनों के लिए खुल जाएगा सुखरौ पुल, विधानसभा अध्यक्ष ने किया निरीक्षण