मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार को गढ़ रोड पर नगर निगम की तरफ से दुकानदार का पॉलीथिन का चालान काटने पर व्यापारीयों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर हंगामा किया. गढ़ रोड स्थित गुप्ता किराना स्टोर पर सोमवार को नगर निगम की टीम पहुंची और पॉलिथीन को लेकर दुकानदार का चालान कर दिया. जिसके बाद दुकानदारों ने चालान को लेकर हंगामा कर दिया. दुकानदारों का कहना है कि जो पॉलिथीन बनाने की फैक्ट्रियां है उनपर कार्रवाई की जगह दुकानदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है.


मनमानी कर रहा है नगर निगम
दुकानदारों ने कहा कि नगर निगम चालान काटने में भी मनमानी कर रहा है. हंगामा बढ़ता देख मौके से नगर निगम की टीम भाग खड़ी हुई. वहीं, नगर निगम की तरफ से मनमानी को लेकर दुकानदारों ने बड़ी-बड़ी कंपनी के पॉलिथीन में पैक खाद्य सामग्री को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया. दुकानदारों का कहना है कि ऐसी कौन सा सामान है जो पॉलीथिन में पैक होकर नहीं आ रहा है.


रिश्वत मांगते हैं अधिकारी
हंगामे के दौरान मौके पर पहुंचे व्यापारी नेता अंकुर गोयल ने बताया कि नगर निगम के अधिकारी दुकानदार के चालान के एवज में पहले रिश्वत मांगते हैं. रिश्वत न देने पर मनमानी करते हुए चालान काट रहे है. नगर निगम के अधिकारियों का मनमानी का आलम ये है कि नगर निगम के चालान पर भी ये लिखा होने के बाद भी कि 500 ग्राम पॉलीथिन की पेनल्टी 2000 हजार रुपये है उसके बाद भी पांच हजार का चालान काट दिया गया.


कार्रवाई की मांग की जाएगी
व्यापारी नेता अंकुर गोयल ने बताया कि मामले की शिकायत करते हुए संयुक्त व्यापार संघ से बात की गई है. जल्द ही नगर निगम के उच्च अधिकारियों से मिलकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी.


यह भी पढ़ें:



प्रयागराज: रोडवेज की बसों में सप्लाई होने आया पानी मिला डीजल, इंडियन ऑयल और कांट्रैक्टर ने झाड़ा पल्ला


मेरठ की सड़कों पर रात में निकले आईपीएस अफसर, नहीं पहचान पाई पुलिस, फिर हुआ ये....