मेरठ, बलराम पांडेय: मेरठ नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में सुबह से नूरा कुश्ती हो रही थी लेकिन अंत में बाजी पलटी और निर्विरोध चुनाव हुआ. आपको बता दें कि 6 पदों के लिए 9 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा. नामांकन वापसी के अंतिम समय में भाजपा समर्थकों की ओर से एक और मेयर समर्थकों की ओर से दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए. इस तरह 6 पदों के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में रह गए.
तीन-तीन पद बांट लिए
अपर नगर आयुक्त और निर्वाचन अधिकारी ने सभी 6 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया. मेयर सुनीता वर्मा के बोर्ड में यह पहली बार है जब कार्यकारिणी चुनाव निर्विरोध हुआ है. भाजपा और मेयर समर्थकों ने आपस में तीन-तीन पद बांट लिए.
आपसी सहमति के आधार पर हुआ चुनाव
अंतिम वक्त में आपसी सहमति के आधार पर चुनाव हुआ और सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. भाजपा और मेयर समर्थकों में खुशी की लहर है. भाजपा से ललित नागदेव, सुनीता प्रजापति और संदीप रेवड़ी कार्यकारिणी सदस्य चुने गए. वहीं, मेयर समर्थकों की ओर से अब्दुल गफ्फार, सितारा बेगम और रंजन शर्मा का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.
जश्न मनाने और जुलुस निकालने पर पाबंदी
गौरतलब है कि प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारी कर चुका था और सुबह से ही प्रत्याशियों में नूरा कुश्ती जारी थी. लेकिन चुनाव मैदान में जो भी प्रत्याशी उतरे थे उन सभी को अपनी हकीकत पता थी. यही वजह रही कि अंत समय पर तीन प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापस ले लिया और फिर 6 पदों के लिए 6 ही प्रत्याशी बचे जिसके बाद चुनाव निर्विरोध हो गया. बीजेपी खेमे में तीन सीट गईं वहीं, तीन मेयर के खाते में गईं. दोनों खेमो के समर्थकों में खुशी की लहर है लेकिन कोरोना काल होने की वजह से जश्न मनाने और जुलुस निकालने पर पाबंदी है.
यह भी पढ़ें: