Meerut Nikay Chunav: मेरठ नगर निगम में BSP की दावेदारी दिख रही मजबूत, अबतक आ चुके हैं 400 से ज्यादा आवेदन
Meerut News: मेरठ नगर निगम चुनाव में बीएसपी की तरफ नेताओं का झुकाव दिख रहा है. 90 सीटों वाले मेरठ नगर निगम में अब तक पार्षद के 400 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं.
Meerut Municipal Election 2022: मेरठ नगर निकाय चुनाव में बीएसपी मजबूत तैयारी कर रही है. दरअसल, 90 सीटों वाले मेरठ नगर निगम में अब तक जहां पार्षद के लिए 400 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं वहीं महापौर सीट के लिए 9 दावेदारों ने ताल ठोकी है. दावेदारों की इस लंबी फेहरिस्त से उत्साहित बीएसपी ने निर्णय लिया कि जब तलक आचार संहिता नहीं लगेगी तब तक दावेदार आवेदन कर सकते हैं.
बीएसपी बिगाड़ सकती है चुनावी समीकरण
मेरठ निकाय चुनाव में हाथी की मजबूत होती स्थिति चुनावी समीकरण बिगाड़ सकती है. हर रोज सुबह से ही दावेदार मेरठ में बीएसपी के जिला कार्यालय पर पहुंच जाते हैं. बीएसपी इस चुनाव को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ने जा रही है, चूंकि मेरठ को बीएसपी ने कई महापौर दिए हैं, इसलिए भी बीएसपी इस सीट को अपनी बता रही है. दलित मुस्लिम के मजबूत समीकरण के कारण यहां बीजेपी अपने जीत का दावा करती रही हैं.
उपचुनाव में बीएसपी का वोट गठबंधन के पाले में चला गया था. जिससे गठबंधन मजबूत हुआ था. आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद को भी लगा कि एससी वोटर अब उनकी तरफ आ रहा है, लेकिन बीएसपी के निकाय चुनाव में मजबूती से चुनाव लड़ने के एलान के बाद सपा आरएलडी ही नहीं आसपा को भी टेंशन में ला दिया है. मेरठ नगर निगम में 400 पार्षद और 9 महापौर के दावेदारों ने गठबंधन के खेमे में और टेंशन ला दी है.
क्या है समीकरण
सपा से अब तक 300 पार्षद और 8 महापौर के दावेदार मैदान में आए हैं, जबकि आरएलडी में 12 महापौर और 70 से ज्यादा पार्षद के दावेदार आए हैं. गठबंधन को लगता था कि बीएसपी के कमजोर हाथी पर अब कम लोग ही सवारी करेंगे, लेकिन बीएपी पर लोग दावेदार कर रहे हैं. बीएसपी का निकाय चुनाव में मजबूती से मैदान में उतरना सबसे ज्यादा गठबंधन परेशानी में डालेगा.