Meerut News: मेरठ नगर निगम में भ्रष्टाचार पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी भड़क उठे.नगर निगम पहुंचकर अफसरों और कर्मचारियों की क्लास लगा डाली.जहां जहां भी लापरवाही मिली उन्हें सख्त लहजे में चेतावनी दे डाली.फौजी से मारपीट करने वाले कर्मचारियों पर एक्शन न होने से भी अफसरों की क्लास लगा डाली.तीन अफसरों को सख्त लहजे में कड़ी चेतावनी दे डाली.


30 जुलाई को मेरठ नगर निगम के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग में असम में तैनात फौजी रामवीर की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया. अब तक भी कार्यवाही न होने से राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी बेहद नाराज दिखे.जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग में पहुंचे और हड़काना शुरू कर दिया.बोले देश के लिए अपने प्राणों से खेलने वाले फौजी को पीटने की हिम्मत कहां से आ गई.जिस-जिस ने पीटा है  सबका हिसाब होगा. कोई काम के लिए नगर निगम आएगा तो ऐसे मारोगे.


फौजी को पीटने वाले को बख्शा नहीं जाएगा
मेरठ नगर निगम के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग पूछते ही अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार को फोन मिलाया और सीधा कह दिया.जिन्होंने फौजी को पीटा है उन्हें बख्शने के मूड में नहीं हूं. आज या तो मैं थाने जाऊंगा या इन्हें लेकर जाऊंगा.फौजी को पीटने वालों की फाइल अभी तक घूम ही रही है.एक्शन क्यों नहीं हुआ है या तो फौजी को पीटने वालों पर एक्शन कर दो,नहीं तो बचाने वालों पर लखनऊ से एक्शन कराऊंगा.मठाधीश बाबुओं के भी पटल बदलो,हाउस टैक्स की भी व्यवस्था सही करो वहां भी घपला है.


जिस वक्त राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी अफसरों की क्लास लगा रहे थे. तभी नगर स्वास्थ्य अधिकारी गजेंद्र सिंह सामने आ गए.सवाल किया तो बोले,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का ये मेरा काम नहीं है.जबरदस्ती काम लिया जा रहा है.ये सुनते ही डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी का गुस्सा और भड़क गया.उन्होंने कहा कि  इस्तीफा दे दो यहां से सीएमओ ऑफिस से कोई और आ जाएगा. लोगों के  जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में पसीने छूट रहें हैं और यहां पूरा भ्रष्टाचार कर रखा है यहां कोई कहने वाला नहीं है न सुनने वाला है.


नगर निगम के इंजीनियर की भी लगाई क्लास
मेरठ नगर निगम के अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र सिंह की क्लास लगाने के बाद नंबर आया मेरठ नगर निगम के चीफ इंजीनियर देवेंद्र कुमार को भी उन्होंने सुना डाला. उन्होंने बोला छतरी वाले पीर से जो नाला घंटाघर से आगे तक बना है, 24 करोड़ खर्च हो गए. लेकिन 28 मीटर के टुकड़े को जोड़ने में महीनों लगा दिए.लोग कितने परेशान हैं,जिसकी दुकान बीच में आ रही है उसे हटवा दो और फिर बनवा दो.जनता क्यों परेशानी झेले. पीडब्ल्यूडी के अफसरों से बात करो और बताओ. 


राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भ्रष्टाचार पर मेरठ नगर के अफसरों और कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया.बोले पैसे चाहिए हर काम के और इस पैसे से कुत्ते एसी में सोएंगे.बच्चे दून में पढ़ेंगे और जनता का उत्पीड़न होगा.बीजेपी का एक एक कार्यकर्ता पीछे पड़ जाएगा. नौकरी करनी हराम कर दूंगा.जनता का उत्पीड़न नहीं होने दूंगा. समझ लेना इस बात को जितनी जल्दी समझो. ईमानदारी से काम करें अधिकारी और कर्मचारी.केंद्र और यूपी में बीजेपी की सरकार है और जनता का हित सर्वोपरि है. 


ये भी पढ़ें: Basti News: छुट्टी लेकर प्रधानी चुनाव के प्रचार में जुटे अधिकारी, DM ने कहा- होगी उचित कार्रवाई