Meerut Municipal Corporation: उत्तर प्रदेश में मेरठ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. मेरठ नगर निगम के अफसर ताला चाबी लेकर 15 करोड़ रुपये बकाया हाउस टैक्स वसूल करने निकल पड़े हैं. जो बड़े बकायेदार हैं और नोटिस देने के बावजूद बकाया नहीं दे रहें हैं अब उनके संस्थानों को सील करने की तैयारी कर ली गई है. नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा ने निर्देश दिए हैं की शत प्रतिशत वसूली होनी चाहिए नहीं तो अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी.


मेरठ नगर निगम के अफसरों ने अब तक 50 करोड़ रुपये के हाउस टैक्स और वाटर टैक्स के वसूली कर ली है. 65 करोड़ रुपये वसूली का टारगेट अधिकारियों को दिया गया था. अब 31 मार्च तक इस 15 करोड़ रुपये की वसूली करनी है. इसके लिए अधिकारी सख्ती के मूड में नजर आ रहें हैं, अभी कुछ दिन पहले भैंसाली डिपो के कार्यालय में मेरठ नगर निगम ने ताला डाल दिया था और करीब 40 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी वहां बंधक बन गए थे. आला अधिकारियों के फोन घनघनाए तब जाकर ताला खोला गया, लेकिन मेन गेट को चेन ताला डालकर बंद कर दिया गया, ताकि गाड़ी ऑफिस में न जा सके.


54 करोड़ का टैक्स वसूला गया


मेरठ नगर निगम में मुख्यालय जोन, कंकरखेड़ा जोन और शास्त्री नगर जोन शामिल हैं. सभी आरआई, टीएसआई को टारगेट दिया गया है कि 31 मार्च तक हर हाल में 65 करोड़ हाउस टैक्स बकाया की वसूली का टारगेट पूरा हो जाना चाहिए. दरअसल, जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे ही नगर निगम के अफसरों की धड़कन बढ़ रही है. 57 दिन में 15 करोड़ रुपया बकाया हाउस टैक्स वसूली आसान नहीं है. पिछली बार 56 करोड़ रुपये हाउस टैक्स वसूली का टारगेट था और 54 करोड़ हाउस टैक्स और वाटर टैक्स वसूला गया था.


अधिकारी कर रहें हैं रोज समीक्षा


मेरठ नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार हाउस टैक्स और वाटर टैक्स वसूली की हर रोज समीक्षा कर रहें हैं. कितनी वसूली प्रतिदिन हो रही है, उसकी पूरी रिपोर्ट नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा को भेजी जाती है. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार का कहना है कि हम पूरी मेहनत से लगे हैं टारगेट पूरा होगा, कुछ दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन अधिकारियों से साफ कह दिया है कि ताला चाबी लेकर जाओ और बड़े बकाएदारों के संस्थान को सील कर दो. (सनुज शर्मा की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद की नोएडा में बनी करोड़ों की कोठी 'मन्नत' होगी कुर्क, पुलिस ने जारी किया आदेश