Meerut News: शराब के पैग के लिए उतारा मौत के घाट, पेट्रोल से चेहरा जलाया, फिर एक सेल्फी ने पहुंचाया हवालात
Meerut Murder Case: बीते दिनों मेरठ में एक व्यक्ति का जल शव मिला था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया. इस केस की जांच में पुलिस के पसीने छूट गए.
Meerut News Today: मेरठ में बीते दिनों सचिन नाम के एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस ब्लाइंड मर्डर की जांच करने और आरोपियों तक पहुचंने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए.
मेरठ पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है. एक सेल्फी से पुलिस हत्यारोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही और दो को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, मेरठ में बीते शुक्रवार (27 सितंबर) को सदर बाजार थाना इलाके के कंकरखेड़ा फ्लाई ओवर के पास एक जला हुआ शव मिला था. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दिया था. शव की शिनाख्त करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पुलिस को जांच में पता चला कि जला हुआ शव नंगलाताशी के रहने वाले सचिन प्रजापति की है. मृतक सचिन मूल रुप से सीवान का रहने वाला था. वह यहां कंकरखेड़ा के नंगलताशी में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था और फास्ट फूड की दुकान चलाकर रोजी रोटी चलाता था.
एक पैग शराब के लिए की हत्या
घटना वाले दिन सचिन काम खत्म करने के बाद शराब पीने के लिए कंकरखेड़ा फ्लाई ओवर के नीचे गया था. वहां पहले से ही तीनों आरोपी मन्नू, संजय और विजय कुमार शराब पी रहे थे. तीनों की शराब खत्म हो गई तो उन्होंने सचिन से एक पैग मांग लिया, जिस पर सचिन ने शराब देने से मना कर दिया.
सचिन ने मना करने तीनों आग बबूला हो गए और उससे कहासुनी के बाद मारपीट करने लगे. पुलिस के मुताबिक तीनों ने सचिन के सिर पर ईंटों से हमला कर दिया. इससे सचिन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद आरोपियों ने सचिन की बाइक से पेट्रोल निकालकर उसका चेहरा जला दिया और भाग निकले.
सेल्फी से पुलिस आरोपी तक पहुंची
सचिन की हत्या करने बाद आरोपी उसका मोबाइल लेकर भाग गए. मन्नू नाम के अभियुक्त ने सचिन के फोन से सिटी रेलवे स्टेशन पर बैठकर एक सेल्फी ली, नशा उतरा तो वो घबरा गए. मोबाइल बंद नहीं कर पाए तो उसे कूड़े के ढेर में फेंक दिया.
एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए सचिन के मोबाइल फोन तक पहुंच गई. सर्विलांस टीम ने जब मोबाइल फोन खंगाला तो उसमें एक सेल्फी मिली. पुलिस ने कई लोगों को ये फोटो दिखाया लेकिन कोई उसे नहीं पहचान पाया.
इसी दौरान पुलिस जांच में एक शख्स ने मन्नू के फोटो को पहचान लिया और पूरा उसका पता बताया. मन्नू की शिनाख्त होते पुलिस उसके घर पहुंची और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया, बाद में संजय को भी गिरफ्तार कर लिया.
इस वारदात में शामिल तीसरे आरोपी विजय कुमार की तलाश जारी है. मन्न ने बताया कि उसने चेहरे को जलाने की तरकीब फिल्मों से सीखी थी.
केस का खुलासा करने वाली टीम पुरस्कृत
मेरठ पुलिस लाइन में एसएसपी विपिन ताडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया. एसएसपी ने बताया कि ब्लाइंड केस के खुलासे में सर्विलांस टीम और थाना पुलिस का अहम भूमिका रही.
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सचिन हत्याकांड में शामिल संजय और मन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. सेल्फी की वजह से ही पुलिस बदमाशों तक पहुंचने में कामयाब रही.
एसएसपी विपिन ताडा ने सचिन हत्याकांड का खुलासा करने वाले सीओ कैंट प्रकाश चंद्र अग्रवाल की टीम को 25 हजार का इनाम देने का ऐलान किया है. एसएसपी विपिन ताडा के मुताबिक, इस हत्याकांड के तीसरे अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: नौकर 58 किलो चांदी लेकर फरार, मालिक को नहीं लगी भनक, फिर पुलिस ने यूं किया चोरी का पर्दाफाश