एक्सप्लोरर
Advertisement
पिता पर तांत्रिक क्रिया करवाने का था शक, चचेरे भाई ने भाई को मार डाला
पूछताछ के दौरान फिरोज ने बताया कि मृतक सूफियान और उसके परिवार के बीच रंजिश चल रही थी। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते सूफियान फिरोज के पिता पर तंत्र- क्रिया करने लगा था।
मेरठ, एबीपी गंगा। ट्रैवल एजेंसी के मालिक के सनसनीखेज हत्याकांड का मेरठ पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है। साथ ही, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कत्ल में इस्तेमाल की गई छुरी भी बरामद कर ली है। हत्याकांड का ये सनसनीखेज मामला थाना मवाना क्षेत्र के सठला गांव का है।
गला रेतकर की हत्या
बता दें कि बीते शनिवार को मवाना स्थित इस्माइल कॉलोनी में सठला निवासी सूफियान की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को एसपी देहात अविनाश पांडे ने पुलिस लाइन में इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सूफियान की हत्या के मामले में उसी के गांव के रहने वाले मृतक के चचेरे भाई फिरोज का हाथ था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से कत्ल में इस्तेमाल हुई छुरी भी बरामद की गई है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया
पूछताछ के दौरान फिरोज ने बताया कि मृतक सूफियान और उसके परिवार के बीच रंजिश चल रही थी। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते सूफियान फिरोज के पिता पर तंत्र- क्रिया करने लगा था। जिसके चलते अक्सर फिरोज के पिता की तबीयत खराब रहती थी। आरोपी फिरोज ने बताया की घटना वाले दिन उसने मुजफ्फरनगर निवासी अपने साथी नजाकत कुरैशी के माध्यम से सूफियान को टैक्सी लेकर बुकिंग पर बुलाया था। इसके बाद दोनों आरोपियों ने सूफियान की गला रेतकर हत्या कर दी। एसपी देहात का कहना है कि मामले में फरार आरोपी नजाकत की भी तलाश की जा रही है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बिजनेस
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion