मेरठ हत्याकांड: कातिल मुस्कान को लेकर सौरभ के भाई बबलू का बड़ा खुलासा, बता दी पूरी सच्चाई
Meerut Saurabh Murder Case: मृतक सौरभ के भाई बबलू ने कहा मुस्कान तलाक नहीं लेना चाहती थी, वह उसे परेशान करती थी सौरभ ने ही साल 2022 में तलाक का केस फाइल किया था.

Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर रोज नए-नए राज खुल रहे हैं. इसी बीच सौरभ की कातिल पत्नी मुस्कान को लेकर मृतक सौरभ के भाई बबलू ने बड़ा आरोप लगाए हैं. सौरभ के भाई बबलू ने बताया कि मुस्कान से सौरभ की जान को खतरा था और मुस्कान सौरभ को परेशान करती थी. मुस्कान सौरभ को तलाक नहीं देना चाहती थी.
सौरभ के भाई बबलू ने कहा मुस्कान तलाक नहीं लेना चाहती थी, वह उसे परेशान करती थी सौरभ ने ही साल 2022 में तलाक का केस फाइल किया था. बबलू ने अपने भाई की हत्या पर कहा मेरा भाई बाइक देने गया था, तो मकान मालिक का फोन आया, जहाँ वो किराए पर रहते थे. उसने कहा कि तीन लोग आए हैं, तीन लड़के और तुम्हारी बीवी उनके साथ जा रही है. फोन पर भी बात हुई, वो चली गई, जब वो आया, तो अपने ससुर के पास गया.
#WATCH | सौरभ के भाई ने बताई...मर्डर की कहानी देखिए सौरभ के भाई बबलू के साथ @balrampandy की खास बातचीत
— ABP News (@ABPNews) March 22, 2025
@akhileshanandd | https://t.co/smwhXUROiK #MeerutCase #SaurabhMurderCase #Muskan #Crime #Meerut pic.twitter.com/tHVYhorFje
बबलू ने कहा पुलिस ने बताया कि इस मर्डर को लेकर मुस्कान की मां ही मुस्कान को लेकर थाने आई थी कि इसने सौरभ को मार दिया है. वहीं बबलू ने कहा कि मैं अपने घर पर अपने बच्चे के साथ तो हमारे पड़ोसी मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि सौरभ राजपूत का मर्डर हो गया देखो वो तुम्हारा भाई तो नहीं है.
इसके बाद मैंने मम्मी को बताया और फिर मैं स्कूटी लेकर पहुंचा तो देखा कि गली में बहुत भीड़ लग रही है. मैं जब आगे गया तो सौरभ के दोस्त वहां मिले तो उन्होंने बताया कि सौरभ का मर्डर हो गया. इसके बाद मेरी कुछ समझ नहीं आया और मेरे पैर कांपने लगे और चक्कर आने लगे. इसके बाद जब मैंने पुलिस को बताया कि मैं भाई हूं तो पुलिस ने कहा आप मेरे साथ आ जाओ. शव के लिए हम पोस्टामर्टम ऑफिस गए लेकिन रात भर रुके रहने के बाद हम आ गए.
'बाबा दिल्ली चले जाएं, केशव प्रसाद मौर्य यूपी संभाल लें' डिप्टी CM के मंच से बीजेपी विधायक का ऐलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
