Meerut Crime News: मेरठ (Meerut) के किठौर थानाक्षेत्र के कस्बा शाहजहांपुर में बीती रात लापता हुए 2 किशोरों के शव (Dead Body) आज सुबह एक बाग में मिले. दोनों किशोरों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या (Murder) की गई थी. जानकारी के मुताबिक ई-रिक्शा में सवारी लेकर गए दोनों किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. लापता बालकों के पिता ने देर रात किठौर कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी (Missing) दर्ज कराई थी. रविवार को दोनों बालकों के शव किठौर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर नारायण के पास बाग में मिले. 


परिजनों में कोहराम मच गया  
शव मिलने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. बालकों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.


परिजनों ने मामले की गुमशुदगी दर्ज कराई
जानकारी के मुताबिक थाना किठौर के कस्बा शाहजहांपुर निवासी सादिक 12 वर्ष और अमन 13 वर्ष शनिवार शाम ई-रिक्शा में सवारी लेकर गांव फतेहपुर नारायण गए थे. लेकिन, देर रात तक वापस नहीं लौटे. जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों संग थाने पहुंचकर मामले की गुमशुदगी दर्ज कराई. 


खेत में पड़े मिले शव 
रविवार सुबह फतेहपुर नारायण गांव के पास बाग में ग्रामीणों को 2 बालकों के शव पड़े दिखे. जिनकी पहचान किठौर के कस्बा शाहजहांपुर के रूप में हुई. दोनों के शव अलग-अलग खेतों में पड़े मिले. दोनों के शव पर धारधार हथियार से प्रहार के निशान थे. वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. 



ये भी पढ़ें:  


Sonbhadra News: किसान आंदोलन पर इन्द्रेश कुमार ने साधा निशाना, कहा- ये किसान नहीं अलगाववादी विचारधारा के समर्थक


Locked Toilet: बस अड्डे पर महिला शौचालय पर लगा ताला, अधिकारियों ने दी ये दलील