Meerut Murder: मेरठ में पांच महीने पहले हुए सब्जी विक्रेता मोनू सैनी हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस हत्याकांड को प्रेमिका के पिता ने भाड़े के शूटर्स से अंजाम दिलाया था और हत्या की पूरी प्लानिंग जेल से बनी थी. पुलिस के मुताबिक मृतक मोनू ने प्रेमिका की शादी के बाद उसकी छोटी बहन से भी संबंध बना लिए थे, जिससे नाराज होकर पिता ने सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी. पुलिस को इस गुत्थी को सुलझाने में पांच महीने का समय लग गया. 


दरअसल ये मामला साल 2023 का है जब भावनपुर थाना इलाके के मानपुर गांव के रहने वाले मोनू सैनी की 19 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जब वो सब्ज़ी बेचकर घर लौट रहा था. पुलिस के लिए ये ब्लाइंड केस था. जिसके बाद कई सीसीटीवी खंगाले गए, कई लोगों से पूछताछ की गई जिसके बाद मामला खुलता चला गया. पुलिस ने इस मामले में शूटर ऋतिक और अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पूरी घटना का खुलासा हो गया. 


प्रेमिका की छोटी बहन को भी प्रेम जाल में फंसाया
पुलिस के मुताबिक मृतक मोनू सैनी के अपने गांव मानपुर के रहने वाले राजपाल की बड़ी बेटी से अवैध संबंध थे. जिसके बाद पिता ने बड़ी बेटी की कहीं और शादी कर दी. प्रेमिका की शादी के बाद मोनू ने उसकी छोटी बहन को भी अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. वहीं दूसरी तरफ वो बड़ी बेटी के भी संपर्क में रहा. राजपाल ने जब छोटी बेटी की शादी की तो मोनू ने उसमें 50 हज़ार रुपये भी दिए लेकिन उसी शादी में राजपाल की बड़ी बेटी को बाइक पर लेकर शादी के मंडप पर पहुंच गया. 


मोनू की इस हरकत को देखकर बड़ी बेटी के पति को ग़ुस्सा आ गया और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस बात से राजपाल भी बहुत नाराज था, जिसके बाद उसने मोनू सैनी को अपने दोनों बेटियों की जिंदगी से हटाने का मन बना लिया. जिसके बाद गांव की ही रहने वाली एक महिला ने अपने बेटे गुड्डू से मुलाकात कराई. 


जिसके बाद जेल में बंद गुड्डू ने गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले ऋतिक और मेरठ के परीक्षितगढ़ के रहने वाले अंकित को हत्या की सुपारी दिला दी. 19 दिसंबर को जब मोनू सैनी सब्जी बेचकर अपनी विक्की से घर लौट रहा था तभी एत्मादपुर कुलीपुर रोड पर ऋतिक और अंकित ने मोनू की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. 


एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने इसका खुलासा करते हुए बताया इस मामले में आरोपी राजपाल और दोनों सुपारी किलर ऋतिक और अंकुश को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. 


Lok Sabha Election 2024: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ उनके बेटे ने किया नामांकन, पिता-पुत्र होंगे आपने-सामने!