(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मेरठ: डेयरी संचालकों को शहर से बाहर भेजने के लिये नगर निगम ने चलाया अभियान, जमकर हुआ हंगामा
हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने डेयरी संचालकों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया. यही नहीं, इसके खिलाफ डेयरी संचालक लामबंद हो गये और जमकर बवाल काटा. लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक न चली.
मेरठ. मेरठ में आज डेयरी हटाओ अभियान के दौरान मकबरा घोसियान में जमकर हंगामा हुआ. भैंसों को जब्त करने गई नगर निगम की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. डेयरी संचालक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति नियंत्रिक करने के लिये पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी और करीब तीन डेयरी संचालक को पुलिस थाने ले गई. पुलिस की ये सख्ती देख हंगामा शांत हो गया।
दरअसल हाईकोर्ट के आदेश पर शहर से डेयरियों को बाहर किया जाना है, इसी आदेश के अनुपालन में रविवार को कम्पलीट लॉकडाउन में भीड़-भाड न हो इसलिए अभियान चलाया गया था.
तीन डेयरी संचालकों को थाने में भिजवाया
थाना रेलवे रोड, ब्रह्मपुरी, सदर बाजार, लालकुर्ती, देहली गेट सहित कई थानों की फोर्स, आरआरएफ और प्रवर्तन दल की टीम ने पहले इलाके में गश्त की और उसके बाद अभियान शुरू किया, जिसके विरोध में सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. डेयरी संचालक कह रहे थे कि अभी कार्रवाई न की जाए, जिस के बाद हंगामा हो गया, पुलिस ने तीन लोगों को थाने भिजवा दिया.
और सख्ती से चलेगा अभियान
हिरासत में लेने के बाद नगर आयुक्त डा. अरविंद चैरसिया और एसपी सिटी डा. अखिलेश नारायण सिंह से बातचीत हुई और 38 डेयरी संचालकों की एक-एक भैंस जब्त करने के साथ ही उन्हें डेयरिया खाली करने के लिए चार दिन की मोहलत दे दी गई.
सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह का कहना है कि इस बार अभियान और सख्ती से चलेगा और जब्त की गई भैसों को जब छोड़ा जाएगा, जब ये डेरी वाले यहां से चले जायेंगे.
ये भी पढ़ें.
फिरोजाबाद नगर निगम की बड़ी लापरवाही, हादसे को दावत दे रहे हैं खुले मैनहोल
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिन में दो बार बैठक करें जिलाधिकारी: योगी आदित्यनाथ