Meerut Crime News: मेरठ में लुटेरों के शातिर गैंग का खुलासा, 12 लाख लूटने की प्लानिंग बनाते 3 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में
Meerut News: लुटेरों के कब्जे से 15 अप्रैल को लूटी गई 12,500 रुपए की रकम और मोबाइल सहित लूट में इस्तेमाल तमंचा और पिस्टल भी बरामद किए गए हैं.
![Meerut Crime News: मेरठ में लुटेरों के शातिर गैंग का खुलासा, 12 लाख लूटने की प्लानिंग बनाते 3 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में Meerut Nauchandi police station Uttar Pradesh gang of robbers exposed by police three arrested with pistol ANN Meerut Crime News: मेरठ में लुटेरों के शातिर गैंग का खुलासा, 12 लाख लूटने की प्लानिंग बनाते 3 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/06666fc7f8948402ce65066b60480271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meerut News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मेरठ की नौचंदी थाना पुलिस ने पिछले कई दिनों से जिले की पुलिस के लिए सिरदर्द बने लुटेरों के एक गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तमंचा और पिस्टल सहित लूट की रकम और जेवरात भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाश पेशेवर अपराधी हैं.
लूट को अंजाम देने वाले थे
इनमें से एक युवक की मां अपने घर पर कमेटी डालने का काम करती है. कमेटी की रकम उठाने वाले लोगों को महिला का बेटा ही मुखबिरी करके लुटवाने की प्लानिंग कर रहा था. आरोपी जल्दी ही एक वकील के साथ लाखों की लूट को अंजाम देने वाले थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने तीनों को धर दबोचा.
एसपी ने क्या बताया
एसपी क्राइम अनित कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए लुटेरों के इस शातिर गैंग का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल की शाम तीन बदमाशों ने नौचंदी थाना क्षेत्र में बाले मियां मजार के सामने एक युवक से पिस्टल और तमंचे की नोक पर 12,500 रुपये की रकम और मोबाइल लूट लिया था. जिसके बाद से पुलिस इन लुटेरों की तलाश में जुटी थी.
कई वारदात अंजाम दे चुके हैं
मेरठ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में बुलंदशहर के गुलावठी निवासी रिजवान कुरैशी और जाकिर कॉलोनी गली नंबर दो के निवासी खुशहाल और अमन शामिल हैं. एसपी क्राइम ने बताया कि इन्हीं तीनों लुटेरों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं लुटेरे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
12 लाख लूटने की प्लानिंग
लुटेरों के कब्जे से 15 अप्रैल को लूटी गई 12,500 रुपए की रकम और मोबाइल सहित लूट में इस्तेमाल तमंचा और पिस्टल भी बरामद किए गए हैं. एसपी क्राइम ने बताया कि अमन की मां तबस्सुम अपने घर में कमेटी डालने का काम करती है.
कुछ दिन बाद कमेटी पूरी होने पर एक वकील अपनी 12 लाख की रकम लेने के लिए अमन के घर पर आने वाला था जिसे बदमाश लूटने की प्लानिंग कर चुके थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने तीनों बदमाशों को धर दबोचा. उन्होंने बताया कि तीनों बदमाशों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. तीनों को जेल भेजा जा रहा है.
Banda News: 'मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है', जेल में मुलाकात के बाद वकील का दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)