मेरठ: 8 महीने के ऑपरेशन में करीब 70 मोबाइल बरामद, पुलिस ने मालिकों को बुलाकर दिया वापस
मेरठ पुलिस के इस कदम से वो लोग काफी श नजर आए जिन्होंने किसी वजह से अपना मोबाइल खो दिया था. वो पुलिस के इस कदम की सराहना कर रहे हैं.
मेरठ: मेरठ पुलिस ने लगभग 8 महीने के ऑपरेशन में करीब 70 मोबाइल बरामद किए. इनमें से कुछ मोबाइल लूटे गए थे तो कुछ मोबाइल ऐसे भी हैं जिन्हें लोग भूल कर चले आए थे. मोबाइलों को सर्विलांस के जरिए पुलिस ने बरामद कर आज लोगों को वापस किया, जिसे पाकर मोबाइल मालिक काफी खुश नजर आए.
पुलिस अधिकारियों की माने तो सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद यह मोबाइल बरामद किए हैं. जिन्हें आज इनके मालिकों को सौंपा गया है. इसमें से कुछ ऐसे भी मोबाइल है जिन्हें लोग कहीं भूल कर चले आए थे और उन्होंने स्वतः आकर पुलिस को यह मोबाइल सौपे हैं.
पुलिस का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पहले 25 लोगों को बुलाया गया था उन्हें उनका मोबाइल दिया गया है, उसके बाद फिर शाम को 25 लोगों को बुलाकर उन्हें उनका मोबाइल सौंपा जाएगा. उन्होंने एबीपी गंगा के माध्यम से आम जनता से गुजारिश की थी अगर उनका मोबाइल गुम हुआ है या चोरी हुआ है तो वह पुलिस को जानकारी दें ताकि उनकी टीम उनके मोबाइल को ढूंढ कर उन्हें वापस कर सके.
यूपी के सभी इंट्री प्वाइंट्स पर अशोक सिंहल के नाम पर गेट बनाने की मांग, अखाड़ा परिषद की बैठक में पास होगा प्रस्ताव बिहार: सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी का लालू यादव पर डबल अटैक!