Meerut News: मेरठ के नए पुलिस कप्तान विपिन टाडा के तेवर तल्ख हैं. चार्ज लेते ही उन्होंने मेरठ को लेकर अपना प्लान बता डाला. सख्त लहजे में कह दिया कि अपराध और अपराधियों पर और नकेल कसी जाएगी. जनता को सम्मान और सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है. एसएसपी विपिन टाडा की गिनती बेहद तेज तर्रार अधिकारियों में होती है. मेरठ से पहले वो सहारनपुर के एसएसपी थे.
मेरठ के नवनियुक्त एसएसपी विपिन टाडा के ऑफिस के बाहर लगे कई पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनके ऑफिस आने से पहले ही इन पोस्टर की चर्चा हो रही थी. इन पर लिखा है कि आप आये जिसके लिए आपका धन्यवाद. आपकी संवेदना ही पर्याप्त हैं, कृपया गुलदस्ता आदि न लाए. यानि उन्होंने साफ संदेश दे दिया कि आप आइए बधाई भी दीजिए. लेकिन गुलदस्ता ना लाएं. इससे कप्तान की कार्यप्रणाली और तेवर भी पता चल गए. एसएसपी से मिलने आए लोग इन पोस्टर की ही चर्चा करते रहे कि पहले एसएसपी है, जिन्होंने इस तरीके से पोस्टर लगवाएं हैं.
2012 बैच के आईपीएस अधिकारी है विपिन टाडा
विपिन टाडा 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी है. उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया है कि जो भी थानेदार अच्छे काम करेंगे उन्हें प्रमोट किया जाएगा. वहीं जो गलत काम करेंगे, उनको दंडित किया जाएगा. जनता की समस्याओं का समाधान थाना स्तर पर ही होना चाहिए. जो भी फरियादी आ रहा है, उसे न्याय दिलाना पुलिस का काम है.जो भी इसमें लापरवाही बरतेगा, उसपर एक्शन भी होगा. पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक न्याय दिलाना प्राथमिकता होगी. एसएसपी के ऐसे तेवर देखकर लापरवाह थानेदारों की नींद उड़ी है.
सड़क किनारे शराब पीने वालों की खैर नहीं
मेरठ के एसएसपी विपिन टाडा ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सड़क पर शराब पीने और हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं होगी. इसको लेकर विशेष अभियान भी चलेगा. हुडदंग करने वाले सावधान हो जाएं. मेरठ बड़ा शहर है और यहां कानून का राज स्थापित करने के लिए ही बड़ा कदम उठाया जाएगा. हुडदंग करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे. पुलिस लोगों से भी मदद लेगी.
महिला, बच्चे और बुजुर्गों की सुरक्षा पर खास फोकस
एसएसपी मेरठ विपिन टाडा ने ये भी कहा कि महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे इनकी सुरक्षा भी हमारी बड़ी प्राथमिकता है. सुरक्षा ही नहीं बल्कि मेरठ में ऐसा सुरक्षा का माहौल तैयार किया जाएगा ताकि लगे कि मेरठ की सुरक्षा कितनी चाक चौबंद है. उन्होंने ये भी कहा कि जनता से फीडबैक भी लिया जाएगा, जो बेहतर सुझाव होंगे उन पर काम होगा. कांवड़ यात्रा पर भी उनका फोकस है. आपको बता दें कि सहारनपुर में विपिन टाडा की कप्तानी बेहद सफल रही और शासन ने उनका सहारनपुर से तबादला करके मेरठ भेजा है.
ये भी पढ़ें: सुभासपा विधायक बेदीराम होंगे गिरफ्तार! सीएम और ओपी राजभर की मुलाकात के बीच अखिलेश यादव की बड़ी मांग