Meerut News: मेरठ (Meerut) के मेडिकल कॉलेज में एक 12 साल की बच्ची को गंभीर हालत में बीते दिनों जिला गाजियाबाद से लाकर एडमिट कराया गया. पीड़ित बच्ची गैंगरेप की शिकार थी जिसके बाद दो दिन पहले पीड़ित बच्ची की मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों की देखरेख में सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई जा चुकी है. डिलीवरी के बाद से ही नवजात शिशु और 12 वर्षीय बच्ची डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. फिलहाल बच्चे को पीड़िता के परिजनों ने रखने से भी इंकार कर दिया है. बच्चे के बाप की पहचान करने के लिए डॉक्टर की एक टीम ने बच्चे का डीएनए सैंपल भी लिया है. दरअसल, यह पूरा मामला गाजियाबाद कोर्ट में विचाराधीन है.


क्या है पूरा मामला?
बच्चे के जन्म के समय यूं तो घर में खुशियां मनाई जाती है लेकिन इस घटना में बच्चे का जन्म जैसे पीड़िता के ऊपर मुसीबत और दुखों का पहाड़ लेकर आया है. गैंगरेप की शिकार हुई 12 साल की बच्ची के मां बनने के बाद परिजन भी पूरी तरह से टूट गए हैं. परिवार के लोग बच्ची को चोरी छुपे यहां लाए है. बच्ची अभी तक भी इस हकीकत से अंजान हैं कि उसकी जिंदगी में कितना बड़ा भूचाल आया है. परिजनों द्वारा नवजात को पैदा होने के बाद ही नकार दिया गया. तीन दिन का नवजात नीकू वॉर्ड में एडमिट है.अब मां-बच्‍चे के भविष्‍य का फैसला अदालत करेगी.


कोर्ट में विचाराधीन है मामला
गौरतलब है कि गाजियाबाद जिले की गैंगरेप की शिकार बच्ची ने गम्भीर हालत में सिजेरियन प्रसव के बाद बेटे को जन्म दिया है. ये मामला कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में इस पूरे मामले में अब नवजात बच्चे के भविष्य का निर्णय भी कोर्ट करेगा. पीड़ित बच्ची के परिजन उस बच्चे को रखना नहीं चाहते. मासूम बच्ची के परिजनों का कहना है कि वह किसी भी सूरत में इस नवजात को नहीं अपना सकते.


डॉक्टर उर्मिला कार्या ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में डाक्टर्स की एक टीम बनाई गई और सिजेरियन ऑपरेशन करना पड़ा. जिसके बाद नवजात का जन्म हुआ है. उन्होंने बताया कि बच्ची के ऑर्गन पूरी तरह से विकसित नहीं थे और हीमोग्लोबिन भी काफी कम था. डॉक्टर प्रतिभा अग्रवाल ने बताया कि अभी दौनों हालांकि सुरक्षित हैं लेकिन अभी अंडर ऑब्जर्वेशन में हैं.


मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वीडी पांडेय ने बताया कि बच्ची के डीएनए टेस्ट के लिए गाजियाबाद पुलिस की टीम ने सैंपल कलेक्ट किया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पकड़े गए तीनों आरोपियों में से आखिर नवजात के पिता की पहचान हो पाएगी. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की देखरेख में नवजात को रखा गया है.


यह भी पढ़ें:-


Watch: यूपी में आफत बनी बारिश, ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस एस्ट्रा के पास धंसी सड़क, वीडियो वायरल


Bahraich News: बारावफात के जुलूस के दौरान झंडा हाई वोल्टेज लाइन से टकराया, 6 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर