Meerut News Today: युगांडा रिपब्लिक के चीनी मिल में नौकरी करने गए 7 भारतीयों की जिंदगी संकट में है. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.वो बेहद तनाव में हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मदद की गुहार लगाई है. इस मामले में राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई ने विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप करने और मदद करने की गुहार लगाई है.
युगांडा रिपब्लिक में सात भारतीय फंसे हैं. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें जिंदा भट्टी में झोंकने की धमकी दी जा रही है. वो इतने तनाव में हैं कि आत्महत्या करने की सोच रहे हैं. युगांडा में मेरठ के रहने वाले अशोक भी फंसे हैं. उन्होंने वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई है. आइए जानते हैं उन्होंने वीडियो में क्या कहा है.
परिजन लगा रहे सरकार से मदद की गुहार
युगांडा रिपब्लिक में फंसे मेरठ के करनवाल गांव के रहने वाले अशोक शर्मा को इतना प्रताड़ित किया जा रहा है कि जब कोई रास्ता नहीं निकला तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दी. इसके बाद परिवार के लोगों को वीडियो मिली तो उनकी नींद उड़ गई. अशोक ही नहीं बल्कि कई और लोग भी युगांडा में फंसे हैं. परिवार के लोग बेहद परेशान हैं, सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी मदद की जाए. अशोक की बहन बहुत परेशान है.
झूठे केस में फंसाने की दी जा रही है धमकी
दरअसल, विदेश में नौकरी और ज्यादा पैसे के कमाने के लिए मेरठ और कई जिलों के लोग जी एम शुगर लिमिटेड युगांडा में नौकरी करने गए, लेकिन झूठे वादों और लालच में फंस गए. उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए हैं. उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है. अशोक के छोटे भाई कंकरखेड़ा इलाके में रहते हैं. उनका कहना है कि हमारा भाई और उनके साथी दिक्कत में हैं. सबसे गुहार लगा रहे हैं. राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, पुलिस और प्रशासन से भी गुहार लगाई है.
राज्यसभा सांसद ने की विदेश मंत्रालय से संपर्क
अशोक शर्मा के साथ ही मुजफ्फरनगर के योगेश कुमार, योगेंद्र कुमार, सहारनपुर के जसबीर, रुड़की उत्तराखंड के सुखरामपाल, हरियाणा के ऋषिपाल और पटना बिहार के मृत्युंजय कुमार भी फंसे हैं. अशोक के परिजनों ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई से गुहार लगाई. उन्हें युगांडा में फंसे भारतीयों के कागजात भी सौंपे हैं और कहा है कि भारतीयों को बचा लो. लक्ष्मीकांत वाजपई ने तुरंत की विदेश मंत्रालय से संपर्क किया और वहां के अफसरों को पूरी कहानी बता दी. राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई ने जल्द से जल्द मदद मांगी है और इस पर विदेश मंत्रालय ने भी संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: बरेली में भूमाफियाओं में कानून का नहीं कोई खौफ! प्लाट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में फायरिंग