Meerut News: मेरठ मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने से हुई महिला इंदिरा देवी की मौत का मामला अब सियासी रंग लेता नजर आ रहा है. इस मामले में मेडिकल कॉलेज स्टाफ की लापरवाही के खिलाफ आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर आई है. आम आदमी पार्टी ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुक़दमा दर्ज करने की मांग की है.
मेरठ मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन के अभाव में महिला इंदिरा देवी की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. इससे गुस्साए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और खूब प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्तियां ले रखी थी जिन पर इंदिरा देवी को इंसाफ दिलाने सहित कई स्लोगन लिखे थे. आप कार्यकर्ताओं ने पहले कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया और उसके बाद कमिश्नरी चौराहे से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला. इसके बाद कलेक्ट्रेट में डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें सख्त कार्रवाई की मांग की गई. आप ने मेडिकल कॉलेज की इसे बड़ी लापरवाही करार दिया है.
परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
मेडिकल की इमरजेंसी में भर्ती इंदिरा देवी को इमरजेंसी से वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था. परिजन चाहते थे कि वो इमरजेंसी में ही रहें और परिजनों का आरोप है स्टाफ जबरन रूम में शिफ्ट करना चाहता था. इसी दौरान इमरजेंसी की गैलरी में उनकी सांसे उखड़ने लगी. उन्हें ऑक्सीजन का सिलेंडर लगाया गया लेकिन राहत नहीं मिली क्योंकि सिलेंडर में ऑक्सीजन ही नहीं थी. एक एक करके चार ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए गए लेकिन वो सभी खाली थे. जिससे तड़प तड़प कर महिला इंदिरा देवी की मौत हो गई.
महिला इंदिरा देवी की मौत के मामले में प्राचार्य प्रोफेसर आर सी गुप्ता ने जांच बैठाई है. डॉ धीरज बालियान और डॉ संजीव मालियान जांच कर रहे हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि किसकी गलती थी और किसकी नहीं थी. सबसे बड़ी बात ये है कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में लापरवाही चरम पर है और अभी कुछ दिन पहले भी फर्श पर तड़पते एक मरीज की वीडियो वायरल हुई थी जिसपर भी मेडिकल की किरकिरी हुई थी.
आप बोली- लापरवाही से हुई इंदिरा देवी, दर्ज हो मुकदमा
आम आदमी पार्टी ने मेडिकल कॉलेज की लापरवाही के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आप के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी का कहना है कि इंदिरा देवी की मौत लापरवाही का नतीजा है और इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. मेडिकल का स्टाफ घोर लपरावही बरत रहा है और इलाज के अभाव और लापरवाही में लोग मर रहे हैं. आम आदमी पार्टी खामोश नहीं बैठेगी और इंदिरा देवी को इंसाफ मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में बढ़ रहा पक्षियों को बेचने का व्यापार, एक्शन की तैयारी, भेजा जाएगा जेल, देना होगा जुर्माना