लोकसभा चुनाव के बाद मेरठ में एसएसपी का दागी पुलिसकर्मियों पर एक्शन, 37 लाइन हाजिर
Meerut News: मेरठ में 37 दागी पुलिसकर्मियों पर एक्शन किया गया है ,वसूली और काम में लापरवाही की मिली थी शिकायतें एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इन 37 दागी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया .
Meerut News: मेरठ में 37 दागी पुलिसकर्मियों पर एक्शन किया गया है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इन 37 दागी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इनकी लगातार शिकायते मिल रहीं थी. पिछले कई दिन से इन दागी पुलिसवालों की रिपोर्ट बनाई जा रही थी और आखिरकार रिपोर्ट बनते ही इन सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया.
सीओ की रिपोर्ट के बाद की गई पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इन दागी पुलिसवालों पर एक्शन लिया है. कई सर्किल के सीओ की रिपोर्ट के आधार पर इन पुलिसवालों को लाइन हाजिर किया गया. जो पूरी लिस्ट बनाई गई उसमें करीब 37 पुलिसकर्मी ऐसे मिले कि जिनकी ज्यादा शिकायतें आ रही थी, इस सभी शिकायतों को आधार बनाकर सीओ ने अपनी रिपोर्ट सौंपी और एसएसपी ने एक्शन ले लिया.
वसूली और काम में लापरवाही की मिली थी शिकायतें
मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जिन 37 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है उसमें कई पुलिसकर्मियों पर वसूली,काम में लापरवाही के आरोप लग रहे थे.लगातार उनकी शिकायते मिल रही थी. सभी शिकायतों की रिपोर्ट बनाई गई,तमाम जानकारियां जुटाई गई और फिर कई सर्किल के सीओ ने दागी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट बनाई और फिर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को सौंप दी गई. एसएसपी ने सभी को लाइन हाजिर कर दिया.
14 थानों के लापरवाह पुलिसकर्मी आए कार्यवाही की जद में
जिन दागी और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन हुआ उसमें करीब 14 थानों के पुलिसकर्मी शामिल हैं. थाना किठौर, थाना खरखौदा, थाना मुंडाली, थाना गंगानगर, थाना इंचौली, थाना सरधना के साथ-साथ थाना सरूरपुर,थाना जानी,थाना लिसाड़ी गेट,थाना टीपी नगर,थाना ब्रह्मपुरी,थाना देहली गेट,थाना लोहिया नगर और थाना परतापुर शामिल हैं.
एसएसपी के एक्शन से लापरवाह और दागी पुलिसकर्मियों की नींद उड़ी
मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एक साथ जिस तरीके से 37 दागी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है,उससे लापरवाह,वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों की नींद उड़ी है .एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जिन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़े: यूपी की जिन 9 सीटों पर होना है उपचुनाव, वहां कौन किससे आगे? इन क्षेत्रों में बीजेपी हुई कमजोर