Meerut News: मेरठ नगर निगम में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रिश्वत लेकर हाउस टैक्स में खेल करने वाले बाबू को कर्मचारी के साथ एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों को नगर निगम के हाउस टैक्स विभाग से गिरफ्तार किया गया. एंटी करप्शन की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा है और मेरठ नगर निगम फिर सवालों के घेरे में हैं कि आखिर हाउस टैक्स में इतना भ्रष्टाचार क्यों है?
मेरठ के रहने वाले सुधांशु जी महाराज का सुधांशु रत्न केंद्र नाम से ईवज चौराहे पर शोरूम है. नगर निगम ने शोरूम पर हाउस टैक्स चार लाख लगा दिया. सुधांशु महाराज ने नगर निगम में जाकर इसकी शिकायत की और हाउस टैक्स को गलत बताया. आरोप है कि इस पर नगर निगम के बाबू और अधिकारी चक्कर कटान लगे और सेटिंग गेटिंग का खेल शुरू कर दिया. चार लाख का हाउस टैक्स दो लाख में कम करने का सौदा हो गया, इस पर 50 हजार एडवांस देने और डेढ़ लाख की रिश्वत दूसरी किश्त में देने की बात हुई.
एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
सुधांशु महाराज ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन में की और फिर जाल बिछाया गया. डेढ़ लाख रुपए लेकर जैसे ही सुधांशु महाराज बाबू दीपक के पास पहुंचे तो उसने अनुचर राहुल को रकम देने की बात कही. अनुचर राहुल पैसे लेने जीने में पहुंच गया और डेढ़ लाख लेकर जैसे ही चला एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया. राहुल ने बताया कि बाबू दीपक ने पैसे लेने को कहा था, इस पर बाबू दीपक को भी दबोच लिया गया और सिविल लाइन थाने में केस दर्ज करा दिया.
थाने में मुंह छिपाता रहा बाबू, अनुचर के छलके आंसू.
एंटी करप्शन की टीम ने जैसे ही मेरठ नगर निगम के भ्रष्ट बाबू दीपक और अनुचर राहुल को गिरफ्तार गिरफ्तार किया तो थाने में बाबू दीपक कैमरे से मुंह छिपाता नजर आया जबकि अनुचर के आंसू छलक पड़े. दीपक से जब थाने में सख्ती से पूछताछ हुई तो उन्होंने टैक्स इंस्पेक्टर अनुपम राणा और कर अधीक्षक विनय शर्मा के कहने पर ऐसा करने का आरोप लगाया है. रिश्वत लेते रंगे हाथ धरे गए नगर निगम हाउस टैक्स के बाबू और अनुचर राहुल को निलंबित किया जाएगा और जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम सामने आ रहें हैं उनकी भी जांच कराएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.