Meerut News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मेरठ (Meerut) जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर (Hastinapur) में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के प्रबंधक की पत्नी और बेटे की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बिजनौर के जलीलपुर कस्बे में पीएनबी के प्रबंधक पद पर तैनात संदीप कुमार हस्तिनापुर के रामलीला ग्राउंड स्थित इलाके में पत्नी शिखा (25) और बेटे रुकांश (5) के साथ रहते थे.


क्या है पूरा मामला?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक, सोमवार रात आठ बजे संदीप कुमार ने पुलिस को पत्नी और बेटे की गुमशुदगी के बारे में सूचना देते हुए बताया कि शाम करीब सात बजे जब वह बैंक से घर लौटे तो उन्हें घर के बाहर ताला लगा मिला. इसके बाद पुलिस संदीप कुमार की पत्नी और बेटे की तलाश में जुट गई. उन्होंने आगे बताया कि करीब दो-तीन घंटे बाद प्रबंधक ने अपने पड़ोसियों की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा तो अंदर एक कमरे के दीवान के अंदर शिखा और दूसरे कमरे के बेड के अंदर रुकांश का शव मिला.


पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा 
एसएसपी ने आशंका जताई है कि मां-बेटे की हत्या संभवतः गला घोंटकर की गई है. उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घर के लोगों ने परिचितों पर हत्या का शक जताया है. सजवाण ने कहा कि बैंक प्रबंधक की शादी को करीब सात साल हुए थे और घटना की सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि शिखा के मायके वालों को भी वारदात की सूचना दे दी गई है. परिजनों के अनुसार, शिखा आठ माह की गर्भवती थी. पुलिस के मुताबिक, हत्यारों ने शिखा और रुकांश के हाथ बांध दिए थे और मुंह में कपड़ा ठूंस रखा था. अनुमान है कि वारदात को दिन में अंजाम दिया गया था. परिजनों का कहना है कि घर से नगदी और जेवर गायब हैं.


ये भी पढ़ें:-


Ayodhya News: एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद अयोध्या में वन विभाग को मिली सफलता, तेंदुए को ट्रैप कर किया कैद


Gyanvapi Masjid Case में आज अहम दिन, ASI सर्वे समेत कई अहम मुद्दों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई