(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मेरठ: BJP पार्षद ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा, भूख हड़ताल पर बैठे, जानें क्या है मामला
UP News: मेरठ के वार्ड नंबर 44 सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर बीजेपी पार्षद उत्तर सैनी नगर निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.
Meerut News: मेरठ में बीजेपी पार्षद ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नगर निगम के अधिकारियों के लापरवाही बरतने और मामले की गंभीरता न समझने से बीजेपी पार्षद इतने में गुस्से में आ गया कि भूख हड़ताल ही शुरू कर डाली. बीजेपी पार्षद ने एलान कर दिया है कि दीपावली भी सड़क पर ही मनेगी. बीजेपी पार्षद ने इलाके की बदहाली और नगर निगम अफसरों की नाकामी पर नाराजगी जताई है.
मेरठ नगर निगम का वार्ड-44 इलाका बदहाल है. पुरानी मोहनपुरी इलाके की सड़कें विकास को तरस रहीं हैं. वार्ड में दीपावली नजदीक होने के बावजूद अंधेरा छाया हुआ है. इन्हीं समस्याओं को लेकर बीजेपी पार्षद उत्तर सैनी लगातार नगर निगम के चक्कर काट रहें हैं, अधिकारियों से फरियाद लगा रहें हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. आश्वासन कई बार दिया गया, लेकिन धरातल पर कभी कुछ नहीं किया गया. उत्तर सैनी नाले के किनारे की पटरी पर भूख हड़ताल का पोस्टर लगाकर धरने पर बैठ गए और कहा कि दीपावली और सभी त्यौहार यहीं मनाउंगा, घर नहीं जाउंगा.
महिलाओं ने कहा- विकास के लिए दिया था वोट
मेरठ के पुरानी मोहनपुरी इलाके की महिलाएं भी बेहद गुस्से में हैं. वार्ड पार्षद उत्तर सैनी के साथ कई महिलाएं भी भूख हड़ताल पर बैठ गईं हैं, कह रहीं हमने तो बीजेपी को वोट दी थी, बीजेपी के पार्षद उत्तम सैनी को ही चुनाव जिताया था, लेकिन हमारे पार्षद की कोई सुनने को तैयार नहीं हैं. सड़के टूटी पड़ी हैं और रोज हादसे हो रहें हैं, कई लोग घायल हो गए हैं. हम तो समय से हाउस टैक्स देते हैं, लेकिन फिर भी अधिकारी नहीं सुनते. वार्ड में ज्यादातर लाइटें खराब पड़ी हैं नगर निगम के अधिकारियों को हमारी दिक्कत देखनी की फुर्सत ही नहीं है.
मेरठ नगर निगम वार्ड-44 के पार्षद उत्तम सैनी के वार्ड की जनता के साथ भूख हड़ताल पर बैठने की खबर मिलते ही मेरठ के महापौर हरिकांत अहलूवालिया मौके पर पहुंचे. महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बीजेपी पार्षद और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया है कि दीपावली बाद बोर्ड फंड से विकास कराउंगा भरोसा रखिए. आखिरकार महापौर के काफी मनाने पर लोग मान गए और उन्होंने जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म करा दी.
ये भी पढे़ं: सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आजम खान का नाम, क्या जेल से बाहर आकर करेंगे प्रचार?