Meerut Crime: आपसी रंजिश के चलते बहनोई ने गर्भवती महिला और उसके बेटे को उतारा मौत के घाट, अब पुलिस ने ऐसे दबोचा
UP News: यूपी के मेरठ में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए अंजाम देने वाले बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के साथी ने पहले ही सुसाइड कर लिया है.
Meerut News: मेरठ (Meerut) के हस्तिनापुर (Hastinapur) इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड को अंजाम बहनोई ने अपने साथी के साथ मिलकर दिया. हालांकि दूसरे आरोपी ने पकड़े जाने से पहले ही सुसाइड कर लिया. दरअसल, यह मामला 29 अगस्त का है जब हस्तिनापुर के रामलीला ग्राउंड कॉलोनी में 8 महीने की गर्भवती और उसके बेटे की लाश मिली. दोनों की लाश बेड के बॉक्स में मिली थी.
क्या है पूरा मामला?
हत्यारा शिखा के पति संदीप का बहनोई है. हरीश बैंक मैनेजर संदीप और उसके परिवार को खत्म करने की प्लानिंग करके नोएडा से हस्तिनापुर पहुंचा था. संदीप उस वक्त घर नहीं बल्कि बैंक में था. जिसका फायदा उठाते हुए हरीश और उसके साथी रवि ने पहले गर्भवती शिखा की गला दबाकर हत्या की. पांच साल के शिखा का बेटा फूफा हरीश को पहचान गया था इसलिए रुद्रांश को भी मार डाला. शिखा और उसके बेटे की गला दबाकर हत्या करने के बाद हरीश और रवि घर में रखे जेवर, और डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की नकदी भी ले उड़े.
इसी के साथ शिखा की स्कूटी की चाभी भी ली और दोनों स्कूटी से भाग निकले. हालांकि दोनों बैंक मैनेजर संदीप को भी मारने आए थे, लेकिन मकसद में कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस ने नकदी, स्कूटी और जेवर भी बरामद कर लिए हैं. दरसअल, हरीश ड्राइवर है और उसने संदीप की बहन से प्रेम विवाह किया था. अंतरजातीय प्रेम विवाह होने से परिवार के लोग बेहद नाराज थे. शादी समारोह में एक लाख रुपए चोरी होने का आरोप हरीश पर ही लगा था. इससे हरीश बेहद नाराज था, दूसरा ये भी की संदीप तरक्की करता जा रहा था और हरीश को कामयाबी हाथ नहीं लग रही थी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हरीश ससुराल में सम्मान न मिलने से बेहद परेशान रहता था और इसको लेकर जीजा साले में अनबन रहती थी. हरीश 2 करोड़ रुपए की चोरी के मामले में जेल भी का चुका है. आखिरकार हरीश ने अपने साथी रवि के साथ पूरे परिवार की हत्या की प्लानिंग की और फिर संदीप की पत्नी और बेटे की हत्या कर दी. पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से हरीश को पकड़ लिया और जब पिलखुआ में रवि की गिरफ्तारी के लिए गई तो उसने आत्मग्लानि होकर गोली मारकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने आरोपी हरीश के पास से तमंचा और 8 कारतूस भी बरामद किए हैं. साथी ही इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन रिश्तों के हाथों हुए रिश्तों के कत्ल से सनसनी जरूर फैला दी है.
ये भी पढ़ें:-