Child Line Team Raid in Meerut: मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और चाइल्ड लाइन की सजगता से एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है. दरअसल, एक अज्ञात कॉलर की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और चाइल्ड लाइन की टीम ने एक विवाह मंडप पर छापा मारते हुए नाबालिग लड़कियों का सामूहिक निकाह रुकवा दिया. चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने नाबालिगों की शादी कराने वालों पर मामला दर्ज कराने का दावा किया है.


चाइल्ड लाइन टीम ने मारा छापा
चाइल्ड लाइन के टीम लीडर मनमोहन ने बताया कि गुरुवार की दोपहर उन्हें अज्ञात कॉलर द्वारा परतापुर बाईपास स्थित एटलस मैरिज होम में नाबालिग लड़कियों का सामूहिक निकाह कराए जाने की सूचना मिली. जिसके बाद उन्होंने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और परतापुर पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद सभी टीमों ने संयुक्त रूप से मैरिज होम पर रेड कर दी. इस दौरान सामूहिक निकाह समारोह का आयोजन कर रहे मुस्लिम मलिक एकता समिति संस्था के पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने दुल्हन बनी लड़कियों के परिजनों से उनकी उम्र के सर्टिफिकेट मांगे तो अधिकांश लोगों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई.


15 नाबालिग का हो रहा था सामूहिक विवाह
चाइल्ड लाइन टीम के लीडर मनमोहन ने बताया कि संस्था द्वारा 15 लड़कियों का सामूहिक निकाह कराया जा रहा था. जिनमें से आधा दर्जन से अधिक के परिवार के लोग उनकी उम्र के सर्टिफिकेट नहीं दिखा सके. जिसके चलते उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने नाबालिग लड़कियों की शादी कराई तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. वहीं, जिन लड़कियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक पाई गई उनकी शादी कराने की अनुमति दे दी गई है. उधर, इस पूरे प्रकरण के बाद सामूहिक निकाह का आयोजन करने वाली संस्था के पदाधिकारी मौके से नौ दो ग्यारह हो गए.


यह भी पढ़ें:


Ghazipur News: गाजीपुर में रात के समय पुलिस चौकियों पर लटका रहता है ताला, SP के रात्रि विजिट से हुआ खुलासा


International Tiger Day: बाघ संरक्षण को लेकर यूपी सरकार संवेदनशील, CM योगी बोले- जल्‍द शुरू होगा रानीपुर टाइगर रिजर्व