UP Politics: कांग्रेस नेता और राज्यसभा प्रमोद तिवारी पीएम मोदी और सीएम योगी पर बेहद आक्रामक दिखे. कानून व्यवस्था पर जहां योगी पर खूब सियासी तीर चलाए, वहीं पीएम के मंत्री के बयान पर उन्हें भी निशाने पर लिया. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने हर बड़ा दाव चला और हर दाव निशाने पर लगे इसका भी प्रयास किया.
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने एनसीआरबी के आंकड़ों को लेकर सीएम योगी को घेरना शुरू किया. वे एनसीआरबी की पूरी रिपोर्ट लेकर आए थे. पूरा आंकड़ा पत्रकारों के सामने रखा. उन्होंने कहा कि, महिलाओं के खिलाफ अपराध में यूपी नंबर वन है और पूरे देश में यूपी क्राइम की राजधानी है. सरकार कानून व्यवस्था में पूरी तरीके से असफल है. सनानत धर्म का नाम लेते हैं लेकिन कर्म सनातन नहीं हैं.
महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध
कहा कि, यूपी में भले ही जीरो टॉलरेंस की बात की जा रही है लेकिन हकीकत उससे कहीं उलट है और यहां हो रही तमाम घटनाएं इस बात का सुबूत भी दे रहीं हैं. सबसे ज्यादा पूजा महिलाओं की होती है, लेकिन सीएम ये भूल जाते हैं. बड़े शर्म की बात है कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहें हैं.
प्रदेश की कानून व्यवस्था के बाद अचानक से कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने ये कहकर सबको चौका दिया कि प्रदेश में तारीफ करूंगा, लेकिन इस शब्द के आगे का जो सार था वो योगी सरकार पर कटाक्ष था. मंगेश यांदव एनकाउंटर का जिक्र किया कि फेक एनकाउंटर कर दिया गया. चप्पल पहनकर एनकाउंटर हुआ है. फिर बोले, एक तारीफ करूंगा चाहे कितनी दूर से गोली मारी जाए, लेकिन घुटने के पास ही लगती है, लेकिन वो निशानेबाज कहा चले गए? भेडिए के गोली नहीं लग रही है. कानून व्यवस्था में सरकार असफल है.
केन्द्रीय मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू को लेकर उन्होंने सरकार को घेरा है. कहा कि, केंद्रीय मंत्री ने उन राहुल गांधी को टेरेरिस्ट बता दिया, जिन्होंने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पैदल नाप दिया. शर्म आनी चाहिए. कहा कि, हम शर्मिंदा हैं कि मोदी मंत्रीमंडल में ऐसे मंत्री हैं, उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए था. प्रधानमंत्री ने बिट्टू के बयान का खंडन भी नहीं किया, इससे साफ है कि पीएम की सहमति है.
केंद्र सरकार को दी चेतावनी
कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने केन्द्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि राहुल गांधी की सुरक्षा में कोई चूक हुई तो आप जिम्मेदार होंगे. अहदाबाद में पीएम मोदी के उस बयान जिसमें उन्होंने ये कहा था कि नफरत से भरे हुए लोग भारत और गुजरात को बदनाम करने को काई मौका नहीं चूक रहें हैं. इस पर बोले मोहब्बत की दुकान तो राहुल गांधी ने खोल रखी है. बोले, मोदी जी आपकी पार्टी के लोग गांधी के पुजारी नहीं हैं गोडसे के पुजारी हैं, जैसे अन्य प्रदेश हैं ऐसे ही हमारे लिए गुजरात भी है.
ये भी पढ़ें: Prayagraj: बाढ़ में मछली मारने निकले लोगों की नाव गंगा नदी में पलटी, NDRF ने बचाया