Meerut News: मेरठ में 400 लोगों को लालच देकर कराया गया धर्म परिवर्तन, 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 3 अरेस्ट
Meerut Police: मामले के गर्माने के बाद अब बीजेपी नेता खुद झुग्गी-झोपड़ी में जाकर पूरी जानकारी जुटा रहें हैं, बड़े पैमाने पर हुए इस धर्म परिवर्तन ने खुफिया विभाग की भी नींद उड़ा डाली है.
Meerut News: मेरठ (Meerut) में 400 लोगों को हिंदुओं से ईसाई बनाने का मामला सामने आने के बाद लखनऊ, दिल्ली तक इसकी गूंज सुनाई दे रही है. मजबूरी, बेबसी में फंसे और झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे लोगों को एक साजिश के तहत ईसाई बनाया गया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. मामले के गर्माने के बाद अब बीजेपी नेता खुद झुग्गी-झोपड़ी में जाकर पूरी जानकारी जुटा रहें हैं, बड़े पैमाने पर हुए इस धर्म परिवर्तन ने खुफिया विभाग की भी नींद उड़ा डाली है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मेरठ के मंगतपुरम इलाके में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 400 लोगों के हिंदुओ से ईसाई समाज मे कराए गए धर्म परिवर्तन ने मेरठ से लखनऊ तक हलचल मचा दी है. भोले-भाले लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर धर्म परिवर्तन की आंधी में धकेला गया और पैसों का लालच, रोटी और रोजगार का सपना दिखाया गया. भगवान राम की बजाय ईसा मसीह को दुनिया का भगवान बताया गया. मामले के गर्माने के बाद अब बीजेपी नेता खुद झुग्गी-झोपड़ी में जाकर पूरी जानकारी जुटा रहें हैं.
बीजेपी जिलामंत्री दीपक शर्मा झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बड़ी संख्या में लोगों को लेकर एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण से मिले और आरोप लगाया कि 400 लोगों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ईसाई बना दिया गया. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस और एलआईयू भी मौके पर पहुंची और कुछ वीडियो और कुछ रजिस्टर भी कब्जे में लिए जिसमे धर्म परिवर्तन करने वाले लोगो के नाम मौजूद थे. साथ ही ईसा मसीह की प्रार्थना भी लिखी थी. पुलिस ने भी देर नहीं की और तीन महिलाओं समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. हालांकि 400 की संख्या में हिंदुओं को ईसाई बनाने के मामले पर पुलिस अधिकारी चुप हैं.
तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
एसपी सिटी मेरठ पीयूष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग एसएसपी ऑफिस आए थे कि लॉकडाउन में कुछ लोग आए और खाना,पीना, पैसे देकर ईसाई धर्म की तरफ मोल्ड कर दिया और चर्च ले जाने लगे थे, जब ये लोग मूर्ति पूजा करने लगे तो कहा जाने लगा कि आप लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया है और हिंदू देवी देवता की पूजा न करें और मूर्ति तोड़ दें. इसी शिकायत के आधार पर 9 लोगों को आरोपी बनाया है और सख्त एक्शन लिया जाएगा. तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:-
Watch: नेताजी के निधन के बाद अखिलेश यादव की पहली राजनीतिक प्रतिक्रिया, जानिए- क्या कहा?