Meerut Shivpuran Katha News: उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मच गई. इस दौरान चार महिलाओं के घायल होने की सूचना है. जिसके बाद महिलाओं को तत्काल पास के अस्पताल में ले जाया गया है. शिव महापुराण की कथा पिछले पांच दिनों से चल रहा था. ये महापुराण कथा मेरठ के परतापुर के मैदान में चल रही थी.
जानकारी के अनुसार आज महाशिवपुराण कथा का आखिरी दिन था. ये हादसा कथा पंडाल के एंट्री गेट पर हुआ. बताया जा रहा है कि एंट्री गेट पर भारी भीड़ होने की वजह से हंगामा मच गया, जिसके बाद धक्का-मुक्की के दौरान महिलाएं एक दूसरे पर गिर गईं. अचानक इस अव्यवस्था के बाद वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. जिसके बाद महिलाएं बचाव के लिए चीख पुकार करने लगीं. हालात बिगड़ते देख आसपास के लोगों के स्थिति को संभाला और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस भारी सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंच गई.
एंट्री गेट पर भीड़ होने की वजह से हुआ हादसा
शुरुआती जानकारी में ये पता चला है कि कथा के आखिरी दिन पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे. मौके पर मौजूद लोगों ने खुद स्थिति को संभालने की कोशिश की और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भेजा गया. समाचार लिखे जाने तक किसी भी घायल की हालत नाजुक नहीं थी और सभी खतरे के बाहर हैं. हालात संभालने में आसपास के गांव से आए लोगों ने मदद की.
इस घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई जिसके बाद हालात को संभाला गया है. अभी तक अधिकारियों की ओर से घटना पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. जानकारी के मुताबिक एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग गेट बने थे लेकिन ज्यादा भीड़ होने की दशा में सभी लोग एंट्री गेट से ही बाहर भी निकलने लगे. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
भागवत 'ज्ञान' के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान- हर समय मंदिरों को तोड़ा गया