Meerut News: मेरठ में खेत में पड़ा मिला सिर कटा शव, इलाके में फैली सनसनी, परिजनों ने लगाया जाम
Meerut Crime: मेरठ में एक शव सिर कटा हुआ खेत में मिला तो क्षेत्र में चारों तरफ सनसनी फैल गई थी. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर दी.
Meerut News: मेरठ (Meerut) के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में 27 सितंबर को एक शव सिर कटा हुआ खेत में मिला तो क्षेत्र में चारों तरफ सनसनी फैल गई थी. कुछ घंटों बाद ही पता चला कि बरामद शव गांव के ही युवक दीपक त्यागी का है जो 26 सितंबर को लापता हो गया था. 27 सितंबर को दीपक त्यागी का सिर विहीन शव बरामद किया गया लेकिन उसके शव को तलाशने में पुलिस को पूरा 1 सप्ताह लग गया.
क्या है पूरा मामला?
परिजनों और समाज के लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद मेरठ पुलिस ने 3 अक्टूबर की सुबह इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आसिफ और फहमीद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने फहमीद की निशानदेही पर दीपक के सिर को भी खेत में गड्ढे से बरामद कर लिया. पुलिस एक तरफ इस पूरी घटना का खुलासा हुआ मान रही थी वहीं दीपक के परिजन इस खुलासे से नाखुश थे. दीपक के परिजनों ने 3 अक्टूबर की शाम को ही ग्रामीणों के साथ मिलकर दीपक के सिर को लेकर मेरठ परीक्षित गढ़ रोड पर जाम लगा दिया.
यह भी पढ़ें:- Etawah News: इटावा में रामलीला मंच और पंडाल में लगी भीषण आग, लोगों ने भाग कर बचाई जान
आश्वासन के बावजूद परिजनों ने जाम नहीं किया खत्म
मेरठ के जिलाधिकारी के आश्वासन के बावजूद भी परिजनों ने जाम खत्म नहीं किया बल्कि अल्टीमेटम दे दिया कि अगर 8 अक्टूबर तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो उसके बाद समाज 9 अक्टूबर को एक महापंचायत का आयोजन करेगा. जिलाधिकारी का कहना है कि उन्होंने पीड़ित पक्ष से ज्ञापन ले लिया है जिसपर विचार कर के निर्णय लिया जाएगा. अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इन 5 दिनों में इस पूरे मामले पर क्या ठोस कार्रवाई करती है.