न्यूटिमा हॉस्पिटल के सीईओ को जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
Meerut News: मेरठ में न्यूटिमा हॉस्पिटल के सीईओ राजीव रस्तोगी को कुख्यात बदमाश उधम सिंह और योगेश भदौड़ा के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
![न्यूटिमा हॉस्पिटल के सीईओ को जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी Meerut News Death threat Nutima hospital ceo name of Crooks Udham Singh and Yogesh Bhadora police investigate ann न्यूटिमा हॉस्पिटल के सीईओ को जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/f7dafd0e0c39828d11180eb5caa3513c1716255407413898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meerut Crime News: मेरठ के बड़े हॉस्पिटल में शुमार न्यूटिमा हॉस्पिटल के सीईओ खौफ के साए में हैं. कुख्यात उधम सिंह और योगेश भदौड़ा के नाम से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिस दंपत्ति ने धमकी दी है उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को दबिश दी जा रही है. बता दें कि कुख्यात उधम सिंह और योगेश भदौड़ा फिलहाल जेल में बंद हैं.
न्यूटिमा हॉस्पिटल के सीईओ राजीव रस्तोगी अपने परिवार के साथ गंगानगर थाना इलाके के डिफेंस कॉलोनी में रहते हैं. राजीव रस्तोगी ने थाने में तहरीर दी है कि अरुण कुमार मिश्रा नाम के शख्स ने उन्हें कुख्यात योगेश भदौड़ा और कुख्यात उधम सिंह के नाम से जान से मारने की धमकी दी है. राजीव रस्तोगी ने बताया कि गंगानगर के रहने वाले अरुण कुमार मिश्रा का उनके घर आना जाना है और वो उनके विश्वासपात्र भी थे. अरुण मिश्रा ने उनसे कुछ रुपए नकद और कुछ ऑनलाइन लिए थे. उन्होंने हॉस्पिटल से फोन करके जब अरुण मिश्रा से पैसे मांगे तो अरुण की पत्नी सरिता ने झूठे मुकदमे में फसाने को व्हाटसेप कॉल करनी शुरू कर दी. अरुण मिश्रा ने खुद को योगेश भदौड़ा और उधम सिंह का गुर्गा बताया और रकम देने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी.
केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
हॉस्पिटल के सीईओ को कुख्यातों के नाम से धमकी देने वाले दंपत्ति की पुलिस ने जब कुंडली खंगाली, तो काले इतिहास का एक पुराना पन्ना मिल गया. कुछ वक्त पहले देवनागर नाम के व्यक्ति से अरुण मिश्रा और उनकी पत्नी सरिता ने मिलकर चार लाख रुपए ठगे थे, पीड़ित ने जब पैसे मांगे थे तो उन्हें घर बुलाया और पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगा मुकदमा दर्ज करा दिया था. जांच में तस्वीर साफ होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया था.
मामला कुख्यात बदमाशों के नाम से दी गई धमकी से जुड़ा है तो पुलिस ने भी कार्रवाई करने में देर नहीं की. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि न्यूटिमा हॉस्पिटल के सीईओ की तहरीर पर अरुण मिश्रा और उनकी पत्नी सरिता मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दंपत्ति के मोबाइल फोन फिलहाल बंद हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इसके लिए टीम भी लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: 'बदला' लेने की तैयारी में राजा भैया? केंद्रीय मंत्री के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)