Meerut News: मेरठ (Meerut) के सरधना क्षेत्र के एक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में शराब के नशे में धुत बैठे सरकारी चिकित्सक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज तड़पता नजर आ रहा है और डॉक्टर की जुबान नशे से लड़खड़ा रही है. इस दौरान कांपते हाथों से डॉक्टर रजिस्टर में मरीज की एंट्री करने का नाकाम प्रयास करता रहा और लगातार मरीज के तीमारदारों से बहस भी कर रहा था. वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी भी तुरंत हरकत में आए और पूरे मामले पर जांच बिठा दी.


दरअसल, पूरा मामला शनिवार देर शाम उस वक्त का है, जब पुलिस का एक मुलजिम उसका इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे. आरोपी को दौरा पड़ गया था जिसके इलाज के लिए पुलिसकर्मी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे थे. स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर शराब के नशे में धुत था और मरीज का इलाज करने की बजाय उल्टे उसके तीमारदारों पर भड़कने लगा.


क्या है पूरा मामला?
डॉक्टर इतने नशे में था कि मरीज की एंट्री रजिस्टर में भी नहीं कर पा रहा था. वहीं मौजूद एक शख्स ने पूरा वाकया अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी भी तुरंत हरकत में आए और पूरे मामले पर जांच बिठा दी. सीएमओ अखिलेश मोहन से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आ गया है, जिसके चलते पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्ट्या देखने में आ रहा है कि डॉक्टर शराब के नशे में लग रहा है जो कि काफी गंभीर मामला है. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पार्टी के अंदर से उठी आवाज, सपा विधायक ने अखिलेश यादव से की ये मांग