Meerut News: मेरठ के थाने में लगी आग, दर्जनों वाहन जलकर खाक, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
UP News: मेरठ जिले के दौराला थाना में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग जनी की घटना में दर्जनों वाहन जलकर नष्ट हो गए है.
Meerut News: गर्मी के दिन शुरू होते ही आगजनी के मामलो में बढ़ोत्तरी देखी जाने लगी है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सामने आया है. मेरठ जिले के दौराला थाना में आग लग गई. थाने में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का महौल बन गया था. आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को दी. इस मामले की सूचना पर पहुंच दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के दौराला थाना में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस संबंध में बताया जा रहा है कि आग के चलते थाने के अंदर खड़े एक दर्जन वाहन और अन्य सामान जलकर राख हो गए. भीषण आग के चलते फायर ब्रिगेड को करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
आगजनी में नहीं हुई जनहानी
जानकारी के मुताबिक दौराला थाने के परिसर में ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई. वहां खड़े दर्जनों वाहन आग की चपेट में आ गए. जिसके बाद आग ने भीषण रूप ले लिया. इसके बाद कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना दमकल की टीम को दी. मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस विभाग की तरफ से बताया गया कि आगजनी की घटना में किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है.
इससे पहले नोएडा मे भी ट्रांसफर से आग लगने का मामला सामने आया था. जहां कसना थाना आग चपेट आ गया था. आगजनी की घटना में थाने के अंदर खड़े 90 वाहन जलकर नष्ट हो गए. आग लगन के बाद ट्रासंफार्मर फट गया था जिस कारण थाने मे आग लग गई. हालांकि इस आगजनी की घटना में कोई जनहानी नहीं हुई थी. सोचने वाली बात ये है कि गर्मी के समय में आग लगने के मामले ज्यादा सामने आते हैं ऐसे में बेहद सावधानी रखने की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: यूपी में पहले चरण का चुनाव खत्म, BJP से लेकर सपा तक...किसने क्या दावा किया?