Meerut News: मेरठ (Meerut) में शनिवार की दोपहर किठौर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच की पुलिस बताकर गांव जा रहे एक ज्वैलर्स से लाखों रुपए की ज्वैलरी ठग ली. घटना के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस पीड़ित से पूछताछ और आरोपियों की तलाश में कांबिंग कर रही है. 


जानकारी के मुताबिक सुधीर वर्मा मोदीनगर में ज्वेलर्स की दुकान करते हैं और अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं. सुधीर के छोटे भाई की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी गांव में ज्वैलरी की दुकान करती है. शनिवार को सुधीर अपने बेटे नमन और रिश्ते की ताई राजबाला के साथ बहरोड़ा स्थित अपने गांव में भाई की पत्नी को कुछ जेवरात देने जा रहे थे. 


क्या है पूरा मामला?
सुधीर के मुताबिक इसी दौरान बहरोड़ा मोड़ पर पीछे से आई सफेद रंग की कार ने उनकी कार को ओवरटेक करके रोक लिया. कार से उतरे दो युवकों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताते हुए सुधीर के पास चोरी की ज्वैलरी होने की बात कही. इसी के साथ उनके पास मौजूद लगभग 35 ग्राम सोने और 600 ग्राम चांदी के जेवरात कब्जे में ले लिए. तलाशी के नाम पर बदमाशों ने सुधीर का पर्स और ज्वैलर्स और उनके बेटे के मोबाइल सहित गाड़ी की चाबी भी कब्जे में ले ली.


इसके बाद बदमाश सुधीर से बोले कि वह अपनी गाड़ी लेकर उनकी कार के पीछे-पीछे आए और बदमाश अपनी गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए. लुटे-पिटे ज्वैलर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से पूछताछ की. व्यापारी के मुताबिक बदमाश लगभग पांच लाख का माल लूट कर फरार हो गए हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.


सीओ क्राइम मेरठ रूपाली राय ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना किठौर में एक लूट का मामला संज्ञान में आया है, इसमें एक व्यक्ति का कहना है कि वह मोदीनगर से अपने गांव किठौर में आ रहा था, जिसमें एक गाड़ी अर्टिगा द्वारा रोक कर के उनका मोबाइल और बाकी सामान लूट लिया गया है. मामले का संज्ञान लेकर हमारे द्वारा जांच की जा रही है और जल्द ही सबकी गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें:- Bareilly News: बरेली में सिपाही की शर्मनाक हरकत, त्रिवेणी एक्सप्रेस में छात्रा से की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार