Meerut News: होली और शब-ए-बारात एक साथ, जानिए कैसे हैं पुलिस के सुरक्षा इंतजाम
UP News: पूरे देश में आज होली और शब-ए-बारात की धूम है. आज इन त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
Meerut News: आज जुमे का दिन, होली और शब-ऐ-रात एक साथ है शुक्रवार को नमाजी जुमे की नमाज पढ़ने मस्जिद में जाते हैं तो वहीं होली के त्यौहार पर भी जमकर रंग से होली खेली जाती है. इस बीच एकता कायम रखने के लिए शहर काजी ने जनता से अपील की होली सद्भावना का त्योहार है. नमाजी घर के आस-पास ही नवाज पढ़े साथ ही उन्होंने यह भी अपील की कि जहां जुम्मे की नमाज 1;30 बजे पढ़ी जाती है तो वहीं मेरठ शहर काजी ने लोगों से अपील की कि 2:30 बजे यह नवाज पढ़ी जाए शबे-ऐ-रात के दिन इबादत करें आतिशबाजी ना करें.
पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वहीं मेरठ आईजी रेंज से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारी रेंज के सभी जनपदों में लगभग सभी जनपदों में हमनें बात कर ली है. जो पीस कमेटी की बैठक है वह सब करा दी गई हैं जो भी संभावित विभाग की नीतियां थी उनको भी करा लिया गया है जहां जहां पर जुलूस निकलते थे वहां आयोजन समिति के सदस्यों के साथ उनके साथ भी संवाद स्थापित हो गया है.
होली के दिन शुक्रवार भी है जुम्मे की नमाज भी पढ़ी जाती है मस्जिदों के बयान व्यापक सतर्कता की गई है जो हमारे विशेष पुलिस अधिकारी हैं सब सक्रिय रहेंगे उद्देश्य केवल यह है कि लोग अपने पर्व को उत्साह और उल्लास के साथ बनाएं साथ ही असामाजिक तत्वों पर हमारी कठोर द्रष्टि रहेगी जहां जहां पर संवेदनशील पॉइंट्स है सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी लोगो से संपर्क में भी रहेंगे ताकि पर्व को पूरी शालीनता और उत्साह के साथ लोग बना सके और असामाजिक तत्व खुराफात ना कर सके.
यह भी पढ़ें:
Holi 2022: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली की धूम, रंग में सराबोर हुए भक्त
Holi Drinks: होली के दिन बनने वाली खास ठंडाई का स्वाद बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, मेहमान भूल नहीं पाएंगे स्वाद