एक्सप्लोरर
Meerut News: मेरठ पहुंचे मंत्री वी के सिंह और दया शंकर सिंह, बोले- 'देश में चल रहा है मोदी-योगी का मैजिक'
Meerut News: केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री वी के सिंह और यूपी के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह मेरठ के माधवकुंज में भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई के 50वें स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे थे.
![Meerut News: मेरठ पहुंचे मंत्री वी के सिंह और दया शंकर सिंह, बोले- 'देश में चल रहा है मोदी-योगी का मैजिक' Meerut News: Minister V K Singh and Daya Shankar Singh Reached Meerut said Meerut News: मेरठ पहुंचे मंत्री वी के सिंह और दया शंकर सिंह, बोले- 'देश में चल रहा है मोदी-योगी का मैजिक'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/08/41c10bc4e324625e761a49c15fb76aa9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह)
Meerut News: यूपी (UP) के मेरठ (Meerut) पहुंचे परिवहन राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह (V K Singh) ने सुन्नी उलेमा काउंसिल (Sunni Ulema Council) के राष्ट्रीय महासचिव हाजी सलीस (Haji Salis) के बयान पर कहा कि तुष्टिकरण और सभी धर्मों को समान देखने में फर्क होता है. सभी धर्मों को समान देखेंगे तो बात अलग होगी. वहीं सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के राज ठाकरे (Raj Thackeray) को अयोध्या (Ayodhya) में न घुसने देने के बयान पर उन्होंने कहा, "मैं किसी व्यक्ति के अपने विचारों पर क्या कह सकता हूं, आप मीडिया वाले ही टिप्पणी कर सकते हैं.
इस मौके पर वी के सिंह ने कहा कि जल्द 100 प्रतिशत एथेनॉल से गाड़ी चलाने में सफलता मिलेगी, फ्लेक्स इंजन पर तेजी से काम हो रहा है. देश में हाइड्रोजन तकनीक पर भी काम जारी है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भी बढ़ रही है, जल्द ही दिल्ली से देहरादून दो घंटे में और अमृतसर चार घंटे में पहुंचेंगे. देश के हर कोने को इस तरह जोड़ा जा रहा है कि आवागमन बेहतर हो.
देश में चल रहा है मोदी-योगी का मैजिक: दया शंकर सिंह
दूसरी तरफ यूपी के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने मुलायम सिंह यादव के बयान पर कहा कि समाजवादी पार्टी जमीन खो चुकी है. देश में मोदी-योगी का मैजिक चल रहा है. सपा जातिवादी पार्टी बनकर रह गई है. उन्होंने हाजी सलीस के बयान पर कहा कि यही लोग देश की संस्कृति को नष्ट करने वाले हैं, ऐसी मानसिकता के लोग ही ऐसी बात करते हैं. परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि सड़कों पर एक भी डग्गामार वाहन नहीं दौड़ेगा. यूपी के 12000 गांवों में बसों का आवागमन नहीं है और जल्द ही 1150 नई बसें आ रहीं हैं. वाहनों की फिटनेस और परमिट की जांच हो रही है.
बागपत में स्कूल वैन से हुई छात्र की मौत पर ये बोले परिवहन मंत्री
वहीं बागपत में स्कूल वैन से हुई छात्र आयुष की मौत पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि जो दोषी होगा कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि हमने दो आरटीओ और एक टीआई को लापरवाही को लेकर निलंबित किया है. आपको बता दें कि वी के सिंह और दया शंकर सिंह मेरठ के माधवकुंज में भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई के 50वें स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-
सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्त चेतावनी, बोले- बिना परमिशन ना निकले कोई जूलुस, धर्मस्थल पर ही हों कार्यक्रम
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)