Meerut News: मेरठ में पुलिस के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, पड़ोसियों ने मांगी थी 50 लाख फिरौती, फिर हुई ये घटना
UP News: मेरठ में पुलिसकर्मी के 6 वर्षीय बेटे के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपियों ने 50 लाख फिरौती के लिए वारदात को अंजाम दिया था.
Meerut News: मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पड़ोसियों ने ही यूपी पुलिस के सिपाही के 6 साल के मासूम बेटे का अपहरण कर लिया और फिर 50 लाख की फिरौती मांग की. फिरौती की रकम नहीं मिलने पर बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद बच्चे के शव को घर से कुछ ही दूरी पर गन्ने के खेत में फेंक दिया. परिवार के लोगों को बच्चों की लाश मिली तो उनकी चीख निकल गई.बताया गया कि 6 साल का पुनीत सुबह घर के बाहर खेलते समय लापता हुआ था.
मामला इंचौली थाना इलाके के धनपुर गांव का है. यहां रहने वाले गोपाल यादव यूपी पुलिस में सिपाही हैं जो फिलहाल सहारनपुर में तैनात हैं. उनका परिवार गांव में ही रहता है.गोपाल यादव का बेटा पुनीत सुबह के वक्त घर के बाहर खेलते समय अचानक से लापता हो गया. परिवार के लोगों ने पुनीत की खूब ढूढ़ने की कोशिश की लेकिन पुनीत का कुछ पता नहीं चल सका.परिवार के लोगों ने इंचौली थाना पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गई. पुनीत का शव घर से चंद कदमों की दूरी पर खेत में पड़ा मिला.
फिरौती के लिए घर में भेजी थी चिट्ठी
6 साल के मासूम पुनीत की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई थी. पुनीत के हाथ और पैर बंधे हुए थे और उसके मुंह में कुछ ठूस रखा था.ताकि बच्चा किसी को मदद के लिए बुला न सके. अपहरणकर्ताओं ने फिर उसकी हत्या कर डाली. बच्चे के शरीर पर चोट के भी कई निशान हैं. हालांकि पूरी तरीके से तस्वीर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी.पुलिस ने जब धनपुर गांव में जाकर बच्चे की लाश बरामद की तभी परिजनों ने पड़ोसियों पर ही बच्चे का अपहरण करने और हत्या का शक जता दिया था. पुलिस ने पड़ोस के चार लोगों को हिरासत में लिया और जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा राज उगल दिया. आरोपियों ने बताया कि 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी लेकिन फिरौती नहीं मिली तो बच्चे को मार डाला.
परिवार के लोग पुनीत को ढूंढ ही रहे थे कि अचानक से उनके घर पर एक फिरौती की चिट्ठी मिलती है उस चिट्ठी में 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. चिट्ठी को देखते ही पुनीत की मां की चीख निकल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया कि मेरे बच्चे को बचा लो मेरे बच्चे को बचा लो. परिवार के लोग बच्चे को ढूंढ रहे थे कि 50 लाख की फिरौती मांगी गई तो शक की सुई पड़ोसियों पर पहुंच गई. हालांकि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं फिरौती की चिट्ठी वैसे ही तो नहीं भेजी गई हो कि मामले को दूसरी तरफ मोड़ा जा सके.
यूपी में करारी हार के बाद मायावती का ताबड़तोड़ एक्शन, इन दो नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया
बच्चे की तलाश के लिए मेरठ पुलिस ने जमीन और आसमान एक कर दिया, लेकिन बच्चा जिंदा नहीं उसकी लाश मिली. कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद थी. एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण का कहना है इस मामले में पड़ोसियों पर शक जताया गया था. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. हत्या के पीछे और भी क्या वजह है उसकी जांच की जा रही है. इसी के साथ ही अन्य बिंदु पर भी काम कर रही है कि किसी के कहने पर तो बच्चे की हत्या नहीं की गई.