UP Crime: मेरठ में पुलिस की टीम पर शख्स ने किया हमला, ट्रेनी दरोगा को पीटा, हुई ये कार्रवाई
UP News: मेरठ मे गैर जमानती वारंट के आरोपी को पकड़े पुलिसटीम पर आरोपी ने हमला कर दिया. आरोपी ने ट्रेनी दारोगा के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
Meerut News: मेरठ एक शख्स ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, आरोपी ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया और एक प्रशिक्षु दारोगा से मारपीट कर उसे जमीन पर पटक दिया. पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़कर अपने साथ थाने ले आई. वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी भी बेहद नाराज हैं कि पांच पुलिसवालों पर एक बदमाश कैसे भारी पड़ गया.
मामला मेरठ के बहसूमा थाना इलाके के झुनझुनी गांव का है. यहां रहने वाले आकाश भाटी पर 2019 में एससी एसटी व मारपीट में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे. कोर्ट ने आकाश भाटी के गैर जमानती वारंट जारी कर दिए. दारोगा कपिल देव, प्रशिक्षु दारोगा सनी कुमार, संदीप सिंह, हेडकांस्टेबल संजय सिंह और सिपाही सतेन्द्र सरकारी गाड़ी से आकाश भाटी को पकड़ने के लिए गए थे.
आरोपी ने दारोगा पर किया पेन से हमला
आकाश सड़क पर ही खड़ा मिल गया. प्रशिक्षु दारोगा सनी ने जैसे ही आकाश भाटी को पकड़ा तो उसने हाथापाई करते हुए मारपीट शुरू कर दी और जमीन पर पटक दिया. बाकी पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे प्रशिक्षु दारोगा सनी को बचाया. आरोप है कि आकाश ने बाकी पुलिसकर्मियों से भी मारपीट शुरू कर दी. जमीन पर गिरने से दारोगा को चोट भी आई है. पुलिस दारोगा सनी ने जब आरोपी आकाश भाटी को दबोचा था तो उसने दारोगा की जेब से पेन निकालकर दारोगा पर हमला किया था. दारोगा की गर्दन भी पकड़ी थी और गला घोटने का भी प्रयास किया था. गर्दन पर नाखूनों के और हाथ पर पेन के घाव भी हैं.
दरअसल, पुलिस को गैर जमानती वारंट के मामले तो आकाश की तलाश थी, साथ ही उसने भंडौरा के रहने वाले प्रदीप को भी जान से मारने की धमकी दी थी. प्रदीप ने पुलिस से शिकायत की थी कि आकाश भाटी ने धमकी दी है कि इतना पीतल भर दूंगा सोचा नहीं होगा जिंदा नहीं बचेगा. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया और इस मुकदमें में भी पुलिस को आकाश की तलाश थी. पुलिसकर्मियों से मारपीट के मामले में आकाश भाटी को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बताया जाता है कि थाने में भी आकाश भाटी की दबंगई देखने को मिली और वहां भी पुलिसकर्मियों को उल्टा सीधा कहता रहा.
आकाश पर आठ मुकदमें, पुलिस को लंबे समय से थी तलाश
पुलिस ने बताया कि, बहसूमा थाना इलाके के झुनझुनी गांव का रहने वाला आकाश भाटी दबंग किस्म का व्यक्ति बताया जाता है. उस पर आठ से ज्यादा मुकदमें कायम हैं. तीन मुकदमों में एफआईआर लग चुकी है जबकि पांच में वांछित था. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. पुलिस जब भी दबिश देने जाती थी तो आकाश भाटी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो जाता था. इस बार पुलिस ने सटीक मुखबिरी के आधार पर आकाश भाटी को पकड़ा था तो उसने पुलिस से मारपीट, हाथापाई और गाली गलौच कर भागने की कोशिश की और वर्दी भी फाड़ दी.
एसपी देहात बोले, कड़ी कार्रवाई करेंगे
पुलिस से हाथापाई, दारोगा को पटखने और वर्दी फाडने के आरोप में आकाश भाटी पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली गई है. एसपी देहात मेरठ राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि एक पुलिसकर्मी को चोट भी आई है और पुलिस हाथापाई भी की गई है. गैर जमानती वारंट के मामले में पुलिस आकाश को गिरफ्तार करने गई थी और उस पर आठ मुदकमें भी दर्ज हैं. एसपी देहात का कहना है कि हम कड़ी कार्रवाई करेंगे और आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढे़: काशी में होगा प्रसाद शुद्धिकरण, तिरुपति बालाजी लड्डू विवाद के बाद फैसला, अब होगा ये काम