Meerut Crime: बारूद के ढेर पर बैठा था सठला गांव, अधिकारियों ने बरामद किया पटाखों का जखीरा
UP Crime: मेरठ के सेठला गांव में अधिकारियों को तीन घरों से बारूद का जखीरा बरामद हुआ तो वह हैरान रह गए. पुलिस ने मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
![Meerut Crime: बारूद के ढेर पर बैठा था सठला गांव, अधिकारियों ने बरामद किया पटाखों का जखीरा Meerut News Officials recovered a cache of firecrackers from Sathla Village ANN Meerut Crime: बारूद के ढेर पर बैठा था सठला गांव, अधिकारियों ने बरामद किया पटाखों का जखीरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/1d1cd50e8156828471e23d1ca3b81fcd1659428106_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meerut News: मेरठ के सठला गांव में उस वक्त पुलिस और अधिकारी हैरान रह गए जब रेड के दौरान उन्होंने तीन घरों से बारूद का जखीरा बरामद किया. दरअसल, सोमवार को एक मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम मवाना ने फायर बिग्रेड के अधिकारियों और पुलिस की टीम को साथ लेकर अचानक सठला गांव में रेड की. इस दौरान अधिकारियों को तीन घरों से बारूद का जखीरा बरामद हुआ तो वह हैरान रह गए. पुलिस ने मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला?
एसडीएम मवाना अखिलेश सिंह ने बताया कि किसी अज्ञात शख्स द्वारा सठला गांव में पटाखे बनाए जाने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने सीएफओ संतोष राय और इंस्पेक्टर मवाना विष्णु कौशिक सहित पुलिस को साथ लेकर सठला गांव में छापा मारा. इस दौरान पुलिस को गोलू पुत्र मंजूर, नफीस पुत्र जमील और अशरफ के घर से पांच गाड़ियां भरकर बने और अधबने पटाखों सहित बारूद का जखीरा बरामद हुआ.
तीन घरों से बारूद का जखीरा हुआ बरामद
उधर,अधिकारियों के छापे से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इसी के साथ बरामद बारूद और पटाखों को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया गया.पुलिस ने बताया कि तीन घरों से बारूद का जखीरा बरामद किया गया है. जिसके साथ ही पांच गाड़ियां अधबने पटाखों सहित बारूद के जखीरे को बरामद कर लिया गया है. एसडीएम मवाना ने बताया कि अभी इस मामले में जांच की जा रही है. साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:-
UP MLC Election 2022: यूपी एमएलसी चुनाव में सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा रद्द, जानिए वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)