Meerut News: मेरठ में अंतर्राज्यीय गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई
UP News: स्वाट टीम और मेरठ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अंतर्राज्यीय गैंग के पांच सदस्यों को गिफ्तार किये गए हैं. इनमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Meerut News: मेरठ में स्वाट टीम और टीपी नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ में इन बदमाशों ने कई बड़ी घटनाएं कबूल की हैं. ये गैंग कई राज्यों में भी वारदातें कर चुका है.
मेरठ में बंद पड़े मकानों और फ्लैट में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस पर मेरठ में स्वाट टीम को लगाया गया. टीपी नगर थाना पुलिस और स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली तो इस पर दोनों टीम अलर्ट हो गई. टीपी नगर के एपेक्स ग्राउंड पर सामने से आ रही सफेद रंग की होंडा सिटी कार को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने गाड़ी भगा दी, जिसके बाद आगे निर्माण होने की वजह से मिट्टी का टीला था, जिससे टक्कर लगकर कार रुक गई. बदमाश गाड़ी से उतरकर फायरिंग करते हुए भागे और पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए और तीन साथी भी पकड़े गए.
दिल्ली के रहने वाले हैं बदमाश, मेरठ में देते थे वारदात को अंजाम
जिन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई वो पांचों दिल्ली के रहने वाले हैं. पुलिस की गोली से घायल बदमाश मुगलेशुर और मुर्रहमान जाहगीपुर दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि गिरफ्तार साथी फिरोज, शेख इस्लाम भी जहगीरपुरी के और आमिर कुरैशी सीमापुरी दिल्ली का रहने वाला हैं. ये बदमाश कई प्रदेशों में वारदात को अंजाम दे रहे थे और अब इन्होंने मेरठ में डेरा डाल रखा था और यहां भी कई वारदात कर चुके थे.
सीसीटीवी से मिली कामयाबी
मेरठ में खाली घरों और फ्लैट को निशाना बनाने वाले बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी शहर में लगे सीसीटीवी से मिली. परतापुर और पल्लवपुरम इलाके में कई चोरी की वारदात हुई. पुलिस ने जांच की तो कई वारदातों में एक ही हुलिया के लोग और होंडा सिटी नजर आई. इस पर पुलिस ने गैंग को ट्रैप करना शुरू किया तो कामयाबी मिली. पुलिस का शक यकीन में बदल गया और आखिरकार गिरोह मुठभेड़ के बाद हत्थे चढ़ गया.
सीओ ब्रह्मपुरी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिन पांच बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ में कई बड़ी जानकारियां मिली हैं. ये बदमाश रेकी करते थे और फिर बंद पड़े मकान और घर को निशाना बनाते थे. उत्तराखंड, राजस्थान और हरियाणा में वारदात की हैं और अब मेरठ में द्वारा डाले हुए थे. कंकरखेड़ा, परतापुर और पल्लवपुरम में इस गैंग ने कई वारदात की हैं.
ये भी पढ़ें : जयंत चौधरी ने NDA सरकार में संभाला मंत्री पद, दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?