Meerut News: मेरठ (Meerut) में परीक्षितगढ़ थाना पुलिस ने जंगल में खंडहर मकान के अंदर चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस के हाथ हथियारों का जखीरा चढ़ा है. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों ही बदमाश पहले भी अवैध हथियार फैक्ट्री संचालन के मामले में जेल जा चुके हैं. कुछ समय पहले जेल से छूटने के बाद उन्होंने 10 दिन पहले ही खंडहर में शस्त्र बनाने का काम शुरू किया था. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है.


क्या है पूरा मामला?
एसपी देहात केशव मिश्रा ने पत्रकार वार्ता करते हुए अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर परीक्षितगढ़ राजीव कुमार ने पूठी रेगुलेटर के पास स्थित एक खंडहर मकान में छापा मारा. जहां से पुलिस ने किठौर थाना क्षेत्र के राधना निवासी फकीरा और उसके साथी साबुद्दीन उर्फ साबू को गिरफ्तार किया. पुलिस को मौके से 11 बने हुए तमंचे और तीन बनी हुई बंदूक सहित भारी मात्रा में अधबने तमंचे और तमंचे बनाने का औजार और उपकरण बरामद हुए.


अवैध फैक्ट्री संचालन के लिए पहले भी जा चुके हैं जेल
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि फकीरा और साबू इससे पहले भी अवैध हथियार फैक्ट्री संचालन के मामले में जेल जा चुके हैं. कुछ समय पहले ही दोनों जेल से बाहर आए थे.जिसके बाद मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार पाल रहे थे.मगर मजदूरी दोनों को रास नहीं आई और दोनों ने 10 दिन पहले ही खंडहर में इस अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन शुरू किया था.एसपी देहात ने बताया कि दोनों बदमाशों से पूछताछ जारी है.हथियारों की सप्लाई लेने वालों के विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने इस मामले में अन्य गिरफ्तारियों के बाद गैंगस्टर की कार्यवाही का दावा किया.


ये भी पढ़ें:-


Video: डीजे पर डांस करते-करते गिरा शख्स, उठ नहीं पाया, मौके पर मौत


NCRB Report: चोरी हुई संपत्ति-सामान की बरामदगी में उत्तराखंड देश में टॉप पर, एनसीआरबी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा