UP News: ट्रांसफार्मर फुंकने पर भी नहीं कटेगी लाइट, दीपावली पर बिजली विभाग खास इंतजाम
PVVNL Electricity Supply on Diwali: दीवाली पर योगी सरकार ने विशेष तैयारी की है. दीवाली पर निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है. PVVNL ने भी इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली है.
Uttar Pradesh News Today: उत्तर प्रदेश के लोगों की दीपावली इस बार खास होगी. रौशनी के त्योहर पर लोगों को भरपूर बिजली मिलेगी. इस दौरान बिजली कटौती समेत कोई भी दिक्कत आड़े नहीं आएगी, ऐसे में अगर कहीं फॉल्ट हुआ तो अधिकारी उसे फौरन ठीक करेंगे.
दूसरी तरफ अगर बड़ा बिजली की सप्लाई में बड़ा फॉल्ट हुआ तो अलग से खास व्यवस्था की गई है. दीपावली पर बिजली कटौती से निपटने और भरपूर बिजली देने के लिए पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने बड़ा प्लान बनाया है. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ट्रांसफार्मर फुंकने पर जारी रहेगी लाइट
दीपावली पर बिजली विभाग ने बडे़ फाल्ट से निपटने के लिए खास तैयारी की है. दीपावली पर ट्रांसफार्मर फुंकने उसे बदलने के बजाय ट्रॉली वाले ट्रांसफार्मर से निर्बाध बिजली सप्लाई की जाएगी. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तहत 14 जिले आते हैं, इन सभी जिलों में ट्रॉली ट्रांसफार्मर की खेप तैनात की गई.
इस के तहत मेरठ क्षेत्र प्रथम के लिए 13 ट्रॉली ट्रांसफार्मर, मेरठ क्षेत्र दो के लिए 16, गाजियाबाद क्षेत्र एक, दो और तीन के लिए 10 ट्रॉली ट्रांसफार्मर को लगाया गया है. इसी तरह नोएडा के लिए 10, मुरादाबाद के लिए 11 और सहारनपुर के लिए 7 ट्रॉली ट्रांसफार्म को तैनात किया गया है.
मुजफ्फरनगर में दीपावील पर 12 ट्रॉली ट्रांसफार्म, गजरौला में चार ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है. पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने बताया कि टीमें पूरी तरह से अलर्ट रहेंगी और अगर कहीं ट्रांसफार्मर फुंका तो कुछ ही देर में बिजली सुचारू हो जाएगी.
अभियंता करते रहेंगे निगरानी
पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने निर्देश दिए हैं कि सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और सहायक अभियंता लगातार बिजलीघरों का निरीक्षण करते रहेंगे. इसके साथ तमाम टीमें सुचारू बिजली व्यस्था को लेकर फील्ड में रहेंगी.
उन्होंने अधिकारियों को बिजली के फॉल्ट की शिकायत मिलने पर तुरंत संज्ञान लेने और लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं. पीवीवीएनएल एमडी ने सख्त लहजे में कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अगर किसी भी स्तर से लापरवाही हुई तो सख्त एक्शन होगा.
'SDO-JE ब्रेकडाउन तुरंत करें अटेंड'
पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने निर्देश दिया है कि दीपावली पर कहीं ब्रेकडाउन होता है तो तुरंत अधिकारी उसे अटेंड करें. उन्होंने आगे कहा कि एसडीओ और जेई बिजलीघर पर रहें और ब्रेकडाउन अटेंड करने के बाद बिजली आपूर्ति की बहाली जल्द से जल्द सुनिश्चित करें.
एमडी ईशा दुहन ने कहा, "ब्रेकडाउन कितनी देर में अटेंड हुआ, कटौती का समय और बिजली आपूर्ति के बहाली का पूरा रिकॉर्ड भी अधिकारी दें." उन्होंने कहा, "लापरवाही बरतने कड़ा एक्शन होगा. दीपावली पर बिजली उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली देना और खामियों को दूर करना हमारी जिम्मेदारी है."
'अधिकारी कॉल नहीं करेंगे इग्नोर'
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि बिजली कटौती के दौरान अधिकतर अधिकारी लापरवाही बरतते हैं और उपभोक्ताओं का फोन नहीं उठाते हैं. इस तरह की शिकायतें हमेशा से आती रही हैं.
इनका संज्ञान लेते हुए पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने निर्देश दिया अधिकारी उपभोक्ताओं का फोन जरूर उठाएं. उन्हें बताएं कि क्या दिक्कत हैं और बिजली कब तक सुचारू हो जाएगी. उन्होंने कहा, "फोन न उठाने की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी."
ये भी पढ़ें: 'समाज को बांटना BJP की फितरत,' पूर्व सांसद के विवादित पोस्ट पर भड़के सपा विधायक महेंद्र यादव