(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ में 27 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बीएसए ने दिए ये निर्देश
Meerut Schools: कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ के सभी स्कूल-कॉलेज 27 जुलाई तक बंद रहेंगे. इसी के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सख्ती से नियमों का पालन करने की बात कही है.
Meerut News: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ प्रशासन के आदेश पर शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों में मंगलवार से 27 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है. जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार को बताया कि कांवड़ यात्रा के चलते सभी बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई और माध्यमिक शिक्षा के स्कूल 27 जुलाई तक बंद रहेंगे.
कांवड़ यात्रा को लेकर 27 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) योगेंद्र कुमार के आदेश के अनुसार, बेसिक शिक्षा के सभी विद्यालय 27 जुलाई तक बंद रहेंगे. इन आदेशों का पालन सख्ती से करने के निर्देश दिये गये हैं. प्रशासन के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस), बीएसए की ओर से अलग-अलग आदेश जारी कर सभी स्कूल-कॉलेजों में 19 जुलाई से 27 जुलाई तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है. कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन के कारण छात्रों को होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा को लेकर दिए ये निर्देश
बता दें कि 14 जुलाई से सावन माह शुरू हो चुका है और इसी के साथ कांवड़ यात्रा का भी आगाज हो चुका है. जिसके चलते सीएम योगी ने सोमवार को विभिन्न जिलों में तैनात वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग में जगह-जगह स्वास्थ्य चौकियां बनायी जाएं. किसी भी धार्मिक यात्रा या जुलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-