Meerut News: मेरठ में स्पोर्ट्स कारोबारी के यहां 50 लाख की चोरी, नेपाली नौकर ने दिया वारदात को अंजाम
UP News: मेरठ में स्पोर्ट्स कारोबारी के यहां नेपाली नौकर 50 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर ने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
Meerut News: मेरठ में अरबपतियों की कॉलोनी डिफेंस एनक्लेव में बड़ी चोरी की घटना हो गई. स्पोर्ट्स कारोबारी के घर में उन्हीं के नेपाली नौकर ने चोरी की वारदात को अपने साथियों के साथ अंजाम दे डाला. 50 लाख से ज्यादा के जेवर और 50 हजार से ज्यादा की नकदी चोरी कर ली गई. इस चोरी की वारदात ने कॉलोनी में सनसनी फैला दी है.
मामला मेरठ के गंगानगर थाना इलाके की डिफेंस कॉलोनी का है. हिमको इंटरनेशनल के मालिक अनिल कुमार महाजन परिवार के साथ यहां रहते हैं. दिल्ली रोड के स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में उनकी हिमको इंटरनेशनल कंपनी है. अनिल महाजन अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में बीमार रिश्तेदार को देखने गए थे, जबकि बेटा अर्पण फैक्ट्री चले गए और बेटी अभियाना नानी के यहां गई हुई थी.
सीसीटीवी में कैद हुई नौकर की करतूत
घर पर नेपाली नौकर सम्राट उर्फ मिलन बहादुर था. परिवार के जाते ही सम्राट ने मैसेंजर कॉल से अपने साथी को बुला लिया और घर की अलमारियां तोड़कर जेवर और नकदी चोरी कर ली. अनिल महाजन रात को घर लौटे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा और ज्वैलरी के डिब्बे भी खाली पड़े हैं और जब उन्होंने सम्राट को आवाज लगाई तो वो भी नहीं मिला. पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची.
चोरी की सूचना मिलने पर जब गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची तो ये तो साफ हो गया था कि घर के नेपाली नौकर सम्राट ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उसमे सम्राट और उसका साथी बैग लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं जिससे साफ है कि नौकर सम्राट ने पहले ही प्लान बना लिया था और जैसे ही घर के सदस्य बाहर गए वैसे ही उसने वारदात कर डाली और 50 लाख से ज्यादा के जेवर और नकदी ले गया.
नेपाल के लिए टीम रवाना, फोटो भी बॉर्डर पर भेजा
मेरठ की डिफेंस कॉलोनी में स्पोर्ट्स कारोबारी अनिल महाजन ने 27 अप्रैल को ही नेपाली नौकर सम्राट उर्फ मिलन बाहदुर को नौकरी पर रखा था. सम्राट के इरादे कोई नहीं भाप पाया. वो पूरे घर की रेकी करने में लगा रहा. अलमारी कहां हैं और पूरे घर में कौन सा कमरा कहां से अटैच है सब कुछ देख लिया. बस उसे इंतजार इस बात का था कि कब घर के सभी सदस्य बाहर जाएंगे और वो अपने मकसद में कामयाब हो जाएगा. सवा महीने में ही इसके मंसूबे पूरे हो गए, क्योंकि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि 50 लाख के जेवर उसके हाथ लगेंगे.
मामला बड़े कारोबारी से जुड़ा है, इसलिए पुलिस ने भी देर नहीं की. एक टीम नेपाल के लिए रवाना कर दी है है, जबकि सम्राट का फोटो भी नेपाल बॉर्डर पर भेज दिया गया है. सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने स्पोर्ट्स कारोबार से तमाम जानकारियां जुटाई. उनका कहना है कि नेपाली नौकर सम्राट उर्फ मिलन की गिरफ्तारी के लिए टीम नेपाल रवाना कर दी गई है. क्या क्या सामान चोरी हुआ और उसकी कीमत का आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: BHU के 94 प्रोफेसर को भेजा गया नोटिस, कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख ने बताई वजह