Meerut News: मेरठ में बाधक बन रही सौतेली बेटी और सास की दामाद ने कराई हत्या, पुलिस ने लूटा हुआ सामान किया बरामद
UP News: मेरठ में रिटायर्ड हेड कांस्टेबल की पत्नी और नवासी की हत्या मामले में पुलिस ने दामाद सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटा हुआ सामान भी बरामद किया है.
Meerut News: मेरठ में सोमवार को नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में रिटायर्ड हेड कांस्टेबल की पत्नी और नवासी की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में मृतका के दामाद सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से घर से लूटा गया 40 लाख कैश और लगभग 20 लाख के जेवरात बरामद किए गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रविवार की रात शास्त्रीनगर जी ब्लॉक निवासी रिटायर्ड हेड कांस्टेबल की पत्नी कौशल और उनकी नवासी कुट्टू की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. दोनों के शव सोमवार की सुबह घर में बरामद हुए थे. एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मृतका के दामाद ईशु को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान ईशु ने बताया कि उसने मृतका के पड़ोस में रहने वाले अपने साथी रिंकू, विशांत और दीपक के साथ मिलकर इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया था. दरअसल, मृतका की पुत्री स्नेहा की पहली शादी जागृति विहार निवासी एक युवक के साथ हुई थी. पति की गलत आदतों के चलते स्नेहा ने उससे तलाक ले लिया. जिसके कुछ दिन बाद युवक की मौत हो गई. मौत से पहले स्नेहा के पहले पति ने अपनी करोड़ों की संपत्ति अपनी इकलौती बेटी कुट्टू के नाम कर दी थी. उधर, स्नेहा ने भी ईशु से बिना अपनी पहली शादी की बात छुपाते दूसरी शादी रचा ली.
पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दामाद को किया गिरफ्तार
ईशु ने पुलिस को बताया कि स्नेहा से उसकी एक बेटी थी. लेकिन स्नेहा का मन अधिकांश अपनी बड़ी बेटी कुट्टू में ही रहता था. जिसके चलते वह कुट्टू को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगा. इसी दौरान ईशु की दोस्ती अपनी सास के पड़ोस में रहने वाले रिंकू, विशाल और दीपक से हुई. एक महीने पहले कौशल के पति रिटायर्ड कांस्टेबल रतन सिंह की मौत हो गई. जिसके बाद सभी ने कौशल और कुट्टु को रास्ते से हटाने के लिए रविवार का दिन चुना. रविवार की देर रात रिंकू और उसके तीनों साथी कौशल के मोबाइल पर कॉल करके बहाने से उसके घर पहुंचे. जहां सबसे पहले उन्होंने कौशल की हत्या की. इसके बाद कुट्टू का भी काम तमाम कर डाला.
घटना से कुछ देर पहले ही ईशु अपनी ससुराल से गया था. उसी ने सभी आरोपियों को घर में रखे कैश और ज्वेलरी के विषय में जानकारी दी थी. जिसके बाद सभी लोग घर में रखा कैश और ज्वैलरी लूट कर फरार हो गए. एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से 40 लाख से अधिक का कैश और लगभग 20 लाख की ज्वेलरी सहित हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका की बेटी स्नेहा को भी साक्ष्य मिटाने के मामले में शामिल पाया गया है. हत्याकांड में उसकी भूमिका की जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
UP News: मंत्री संजय निषाद की मुश्किलें और बढ़ी, पहले गैर जमानती वारंट, अब MP-MLA कोर्ट से भी समन