Meerut News: ट्रक का फटा टायर बदल रहे थे तीन दोस्त, पीछे से आकर दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, तीनों की मौत
UP News: मेरठ में एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने तीन युवकों को कुचल दिया. जिसके बाद तीनों लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
Meerut News: मेरठ (Meerut) शहर के पल्लवपुरम (Pallavpuram) थाना क्षेत्र के पल्हैड़ा फ्लाईओवर (Palhera Flyover) के नजदीक शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. यह हादसा उस दौरान हुआ जब तीनों लड़के एक ट्रक का टायर फटने के बाद उसे बदल रहे थे.
क्या है पूरा मामला?
पल्लवपुरम थानाध्यक्ष अवनीश कुमार अस्टवाल (Avnish Kumar Astwal) ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब पल्हैड़ा फ्लाईओवर(Palhera Flyover) के नजदीक ट्रक का टायर फटने के बाद सड़क किनारे तीनों दोस्त और ट्रक चालक टायर बदल रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. अस्टवाल के अनुसार हादसे में मारे गये युवकों के नाम सोनू (Sonu) जय प्रकाश (Jayprakash) और मनोज (Manoj) है. इनमें जय प्रकाश गाजियाबाद (Ghaziabad) का निवासी था, जबकि सोनू और मनोज दिल्ली के निवासी थे. हादसे में दिल्ली निवासी अमित घायल है.
मृतक जयप्रकाश के घर पर था माता का जागरण
पुलिस के अनुसार गाजियाबाद के लोनी (Loni) इलाके में रामपार्क खानपुर मोड़ निवासी जयप्रकाश (Jayprakash) के घर पर माता का जागरण था. माता की मूर्ति हरिद्वार (Haridwar) में विसर्जित करने के लिए जयप्रकाश अपने दोस्त सोनू और मनोज के साथ ट्रक में सवार होकर गुरूवार रात को निकला था. ट्रक को अमित चला रहा था.
यह भी पढ़े: Bahraich News: शिकारियों के फंदे में फंसकर घायल हो गई थी बाघिन, इलाज के बाद जंगल में छोड़ा गया
यह भी पढ़े: क्या तीसरी बार मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी हेमा मालिनी? BJP सांसद ने खुद दिया जवाब