Meerut: लड़के ने सबके सामने मार दिया था थप्पड़, आहत छात्रा कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदी, मौत
Meerut News: मृतक छात्रा का कॉलेज के एक लड़के से विवाद चल रहा था और कई बार पब्लिक में लड़ाई हो जाती थी. आरोप है कि लड़के ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार छात्रा को थप्पड़ जड़े हैं, जो वह सह नहीं पाई.
Meerut News: केवल एक थप्पड़ ने जिंदगियां बर्बाद कर दीं. एक की मौत हो गई और एक जेल में बंद है. मामला मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज का है, जहां एक थप्पड़ से आहत छात्रा ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि छात्रा की मौत हो गई है. इस मामले में सुभारती मेडिकल कॉलेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने सही समय पर इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. अगर लिया होता, तो लड़की का जान बचाई जा सकती थी.
इस मामले को लेकर 2 सेकंड का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें लड़की चौथी मंजिल से कूदते हुए दिखी है. वीडियो में पहले चीख पुकार सुनी जा सकती है और फिर एकदम खामोशी. वीडियो मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज का ही बताया जा रहा है. बिल्डिंग की छत से छलांग लगाने वाली लड़की बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा थी. जानकारी मिल रही है कि पिछले तीन दिन से यह छात्रा सुभारती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती थी.
यह भी पढ़ें: Gonda Accident: गोंडा में तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को मारी टक्कर, चार लोगों को रौंदा, 2 की मौके पर मौत
पिता की तहरीर पर सिद्धांत को किया गया गिरफ्तार
दरअसल, बीडीएस की छात्रा और उसके सहपाठी सिद्धांत पवार के बीच किसी बात को लेकर एक महीने से रार चल रही थी. कई बार कहासुनी भी हुई थी. आरोप है कि सिद्धांत ने गुस्से में लड़की पर थप्पड़ बरसा दिए थे. हालांकि, उस समय मामले को रफादफा कर दिया गया था. लेकिन 19 अक्टूबर को सिद्धांत ने लड़की को सबके सामने फिर थप्पड़ मार दिया. इस बात से आहत छात्रा लाइब्रेरी की छत पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी. पास ही खड़े किसी शख्स ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. अब मृतक छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिद्धांत के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
हालांकि, इस मामले में सुभारती मेडिकल कॉलेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. आरोप है कि कॉलेज मैनेजमेंट ने थप्पड़ के इन दो मामलों को गंभीरता से नहीं लिया. आरोप है कि सिद्धांत छात्रा का उत्पीड़न कर रहा था और कॉलेज प्रशासन हाथ पर हाथ धर कर बैठा रहा. अस्पताल में एडमिट होने के तीन दिन बात छात्रा की मौत हो गई है. वहीं, आरोपी सिद्धांत को जेल भेजने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
मामले में कार्रवाई कर रही पुलिस
वहीं, एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि मेरठ के एक मेडिकल कॉलेज में बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा छत से कूद गई थी. इस मामले में तफ्तीश में पता चला कि उसके सहपाठी सिद्धांत पावर ने छात्रा को थप्पड़ मार दिया था जिससे आहत होकर वह चौथी मंजिल से कूद गई. छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और तफ्तीश जारी है.