मेरठ में दिनदहाड़े पेपर व्यापारी गोली मार दी गई. गोली लगने से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया. उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
कोतवाली थाना इलाके के बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पीछे व्यापारी पुनीत जैन को गोली मार दी. गोली मारने का आरोप मकान मालिक पर लगा है.


मकान मालिक पर लगा गोली मारने का आरोप


 आरोप है कि मकान मालिक और पेपर व्यापारी पुनीत जैन के बीच काफी समय से किरायेदारी को लेकर विवाद चल रहा था. आज पुनीत अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, तभी दुकान मालिक प्रवीण तेवतिया वहां पहुँचा और पुनीत जैन के पेट मे गोली मार दी और फरार हो गया. गोली लगने से पुनीत बुरी तरह लहूलुहान हो गया. आननफानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
व्यापारियों ने की सख्त कार्रवाई की मांग


वहीं व्यापारी को गोली मारने की सूचना से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने मामले की जानकारी लेकर पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं. इस घटना से व्यापारियो में रोष व्याप्त है. व्यापारियों ने कहा कि बदमाश निरंकुश होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस नतमस्तक है. उन्होंने कहा कि हमलावर को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए. घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में व्यापारी घटनास्थल पर एकत्र हो गए. संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता और अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का विरोध जताया. व्यापारियों ने घटना के संबंध में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.


यह भी पढ़ें:


Uttar Pradesh: प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने की पिता हत्या, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार


Uttar Pradesh: पीलीभीत में वरुण गांधी ने कहा- कृषि बिल वापसी किसानों की जीत, सरकार को MSP की गारंटी लेनी होगी