Meerut: ज्वैलरी शोरूम में चोरी की कोशिश नाकाम, चोर ने होम एप्लाइंस की दुकान को बनाया निशाना, CCTV में कैद हुई वारदात
Meerut News: मेरठ में ज्वैलरी शोरूम में चोरी करने आया चोर जब नाकाम हो गया,उसने खाली हाथ जाना मुनासिब नहीं समझा और बराबर में बनी होम एप्लाइंस की दुकान में चोरी कर डाली. चोरी की घटना सीसीटीवी में हो गई.
Meerut News: मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र के बेगमब्रिज रोड पर मिशन कंपाउंड के पास एक चोर छत के रास्ते पहुंचता है. कैरेट लेन ज्वैलरी शोरूम की छत, गेट तोड़ने और उखाड़ने का पूरा प्रयास करता है, लेकिन चोर के हाथ नाकामयाबी लगती है. इस शोरूम के लाखों की लाइटवेट ज्वेलरी रहती है और इसीलिए वो यहां चोरी करने आया था. उसे किसी ने नहीं देखा ये उसका भ्रम था लेकिन चोर की हर हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई.
मामला शनिवार देर रात का है. जब चोर कैरेट लेन शोरूम की छत पर चोरी करने में नाकाम रहा तो ज्वैलरी शोरूम के बराबर में बनी आरकेवी किचन एंड बाथरूम की के शोरूम में छत के रास्ते घुस गया. दुकान मालिक वैभव जैन ने बताया कि उनकी दुकान के गल्ले से करीब 40 से 45 हज़ार रूपये और करीब एक लाख की कीमत का पीतल का सामान चोरी कर लिया. चोर काफी देर तक रहा. सुबह के वक्त जब किचन शोरूम के मालिक ने शोरूम खोला तो देखा सारा समान भिखरा पड़ा था और गल्ले से पैसे गायब थे. पीतल की कई टोटियां भी गायब थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई चोरी की वीडियो
चोरी करने के लिए छत पर पहुंचे चोर की हर हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई. चोर कभी इधर तो कभी उधर आता जाता दिख रहा है. चोर कैसे छत पर पहुंचा और कैसे उसे ये रास्ता पता था इसकी भी पुलिस जांच कर रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. व्यापारी इस वीडियो को एक दूसरे को भेज रहें हैं और चर्चा कर रहें हैं कि यदि ज्वेलरी शोरूम का छत का गेट कमजोर होता और चोर उसे तोड़ लेता तो लाखों की चोरी हो सकती थी, लेकिन शुक्र रहा चोर से गेट नहीं टूटा और फिर उसने किचन के समान के शोरूम में चोरी की.
मेरठ में बच्चा चौराहे के पास हुई इस चोरी की घटना से व्यापारियों में गुस्सा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी है. जिस सीसीटीवी में चोर कैद हुआ है वो वीडियो वायरल भी हो रही है. इस पूरे मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. चोर कई पीतल की टोटियों और कुछ कैश ले गया है. जल्द इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा और चोर पकड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिहार CM नीतीश कुमार से ओमप्रकाश राजभर की बढ़ रहीं नजदीकियां! बिहार चुनाव को लेकर हुई बातचीत?