Meerut News: ठेकेदार को फंसाने के लिए दिहाड़ी मजदूर ने अपनी 15 साल की बेटी की कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Meerut Crime: मेरठ में ठेकेदार को फंसाने के लिए एक दिहाड़ी मजदूर ने मानसिक रूप से बीमार अपनी 15 साल की सौतेली बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया है.
Meerut News: मेरठ (Meerut) में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां एक शख्स ने मानसिक रूप से बीमार अपनी 15 साल की सौतेली बेटी की हत्या कर दी. दरअसल, यह खबर मेरठ के किठौर इलाके की है.इसी के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स ने झूठा नाटक रचा और थाने पहुंचकर कालू और दो अज्ञात लोगों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और आरोपी पिता का खुलासा कर उसे जेल भेजा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला मेरठ के किठौर इलाके का है. आरोपी शख्स एक दिहाड़ी मजदूर है जिसने मानसिक रूप से बीमार अपनी सौतेली बेटी की हत्या कर दी.पुलिस ने बताया कि आरोपी देवेंद्र अपनी सौतेली बेटी को पहले खेत में ले गया और रात में वहां जाकर उसे गोली मार दी. जिसके बाद में उसने पुलिस को सूचित किया कि एक कालू और दो अज्ञात लोगों ने उसकी लड़की की हत्या कर दी और भाग गए. पुलिस गंभीर रूप से घायल लड़की को अस्पताल ले गई, जहां उसने दम तोड़ दिया. देवेंद्र की शिकायत के बाद कालू और दो अज्ञात व्यक्तियों सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.
यह भी पढ़ें:- Mulayam Yadav Last Rites Live: मुलायम सिंह यादव को दी गई मुखाग्नि, 'नेताजी अमर रहे' के नारों से गूंजा सैफई, पहुंचे कई दिग्गज नेता
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि जांच से पता चला है कि देवेंद्र के पड़ोसी राजेंद्र कुमार कालू की देखरेख वाले खेत को हथियाने के लिए उसे फंसाना चाहते थे और देवेंद्र ने कुछ समय पहले राजेंद्र से कहा था कि वह मानसिक रूप से बीमार लड़की से छुटकारा पाना चाहता है. पुलिस ने आगे बताया कि राजेंद्र ने साजिश रची और देवेंद्र से कहा कि वह स्थानीय ठेकेदार कालू को फंसाने के लिए उसे 10 लाख रुपये देगा. अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: बिना नाम लिए सीएम योगी का लालू और नीतीश कुमार पर तंज, जेपी का नाम लेकर लगाया बड़ा आरोप